---विज्ञापन---

खेल

वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली ब्लाइंड क्रिकेट टीम से मिले PM मोदी, सामने आया वीडियो

PM Modi meet Indian Blind Women's Cricket Team: भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने नेपाल को हराकर विश्व कप का खिताब जीता था. भारत की बेटियों ने विश्व में देश का मान बढ़ाया था. अब पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री महिला विश्व कप जीतने वाली टीम से भी मिले थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 27, 2025 23:00

भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने 20 नवंबर को इतिहास रचा था. टीम इंडिया ने नेपाल को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. भारत ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया से मिले हैं और उनका मनोबल बढ़ाया है. इस दौरान टीम के प्लेयर्स ने साइन किया बल्ला भी उन्हें भेंट किया. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

पीएम मोदी ने दी थी बधाई

भारतीय ब्लाइंड टीम ने जब खिताब जीता था, तब पीएम मोदी ने भारतीय टीम को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी थी और उनका मनोबल बढ़ाया था. पीएम ने लिखा था कि टीम को पहला महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए बधाई. इससे भी ज्यादा सराहनीय बात यह है कि वे पूरी सीरीज में अजेय रहीं. यह वास्तव में एक ऐतिहासिक खेल उपलब्धि है. प्लेयर्स कड़ी मेहनत, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है. हर खिलाड़ी चैंपियन है. टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं. यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SA: पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI आई सामने! इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

अब पीएम भारतीय खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाते हुए नजर आए हैं. इस दौरान टीम की खिलाड़ियों ने उन्हें बल्ला भेंट किया. फिर पीएम ने गेंद पर साइन भी किया, जिसका वीडियो सामने आया है.

---विज्ञापन---

ऐसा था मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 114/5 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 12.1 ओवर में ही 117/3 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर से करुणा ने 27 गेंदों में 44 और फूला सारेन ने 27 गेंदों में 44 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: WPL Auction: वर्ल्ड कप 2025 में 2 शतक और 299 रन, फिर भी अनसोल्ड हो गई स्टार खिलाड़ी

First published on: Nov 27, 2025 10:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.