---विज्ञापन---

खेल

PAK vs NZ: कीवी टीम का ‘बदनसीब’ बल्लेबाज, जिसने पाक गेंदबाजों का मार-मारकर किया बुरा हाल

Mitchell Hay: न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में अपने करियर की बेस्ट पारी खेलते हुए 99 रनों की पारी खेली।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 2, 2025 11:06
Mitchell Hay

Pakistan vs New Zealand: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने एक बार फिर से पाकिस्तान टीम को पटकने की तैयारी कर ली है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी कीवी टीम अब वनडे सीरीज भी अपने नाम करने के करीब पहुंच चुकी है। टीम ने बुधवार को दूसरे वनडे में पाकिस्तान को जीत के लिए 293 रनों का टारगेट दिया। न्यूजीलैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे ने 99 रनों की जोरदार पारी खेली। हालांकि उनकी किस्मत खराब रही, जहां वो सिर्फ एक रन से अपने पहले शतक से चूक गए। उनकी इस पारी में सात चौके और सात छक्के शामिल रहे।

अपनी इस पारी के साथ ही मिचेल न्यूजीलैंड के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जो वनडे में 99 रन पर नाबाद रहे हैं। कुल मिलाकर वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे विकेटकीपर हैं, साथ ही पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय में ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर हैं। हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले जा रहे इस मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हे ने सिर्फ 78 गेंदों पर 99 रन बनाए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: 1,3,1,5,9…बल्लेबाजों ने डुबोया पाकिस्तान का नाम, दहाई का आंकड़ा छूने के लिए तरसे

मिचेल ने आखिरी ओवर में बनाए 22 रन

उन्होंने मैच में मोहम्मद अब्बास के साथ 80 गेंदों पर 77 रन जोड़े और फिर नाथन स्मिथ, बीन सियर्स और जैकब डफी के साथ मिलकर ताबड़तोड़ साझेदारी करते टीम का स्कोर 300 के करीब पहुंचाया। पारी के आखिरी ओवर में हे ने 22 रन बटोरे, जिससे वो 77 से सीधे 99 रनों तक पहुंच गए।

टीम के लिए कुछ रन बनाना अच्छा था- मिचेल

न्यूजीलैंड की पारी खत्म होने के बाद हे ने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, ‘शुरुआत में यह काफी मुश्किल था। शुरुआती 20-30 गेंदें कठिन थीं, लेकिन हमने कड़ी मेहनत की और उन पर दबाव बनाया। स्पिन के खिलाफ शुरुआत करना आसान नहीं था। हमारी बातचीत स्पष्ट रूप से अच्छी थी। मोहम्मद अब्बास अपने टारगेट के बारे में स्पष्ट थे। टीम के लिए कुछ रन बनाना अच्छा था।’

यह भी पढ़ें: WC 2011 Final: भारतीय पेसर का स्विंग अटैक के साथ ‘मेडन’ धमाका, रन बनाना भूले श्रीलंकाई बल्लेबाज

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 02, 2025 11:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें