TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

अन्य खेल

लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स की तैयारियों में जुटी विनेश फोगाट, रेसलिंग से संन्यास के फैसले पर लिया यू-टर्न!

Vinesh Phogat Announced Return Wrestling: भारत की बेटी और लोकप्रिय रेसलर विनेश फोगाट ने रिटायरमेंट से बाहर आने का निर्णय लिया है. पेरिस ओलंपिक्स के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था लेकिन अब उन्होंने यू टर्न लिया है. वो भारत के लिए खेलना और 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में जगह बनाना चाहती हैं.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 12, 2025 14:54
Vinesh Phogat Announced Return Wrestling
रिटायरमेंट से बाहर आईं विनेश

Vinesh Phogat Announced Return Wrestling: रेसलर विनेश फोगाट ने रिटायरमेंट से बाहर आने का फैसला किया है. 31 साल की विनेश ने पेरिस ओलंपिक विवाद के बाद संन्यास का फैसला किया था. फाइनल में पहुंचने के बाद भी उन्हें मेडल नहीं मिला था. विनेश को 100 ग्राम ज्यादा होने के कारण गोल्ड मेडल के लिए होने वाले मुकाबले से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था. संन्यास के बाद अब वो फिर से रेसलिंग जगत में वापसी करने वाली हैं और उनका लक्ष्य लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक्स है.

विनेश फोगट ने लिया बड़ा फैसला

विनेश फोगट ने दो घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए बताया कि वो रेसलिंग से रिटायरमेंट वापस ले रही हैं और उनका लक्ष्य लॉस एंजेलिस में होने वाला ओलंपिक है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘लोग पूछते रहते हैं कि क्या पेरिस में अंत हो गया था? लंबे समय से मेरे पास जवाब नहीं था. मुझे मैट, दबाव, उम्मीदों और मेरे सपनों से पीछे हटने की जरूरत थी. पहली बार मैंने सांस लेने का फैसला किया.’

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे समझने में समय लगा कि मेरे सफर का वजन बहुत ज्यादा है. मेरा ये वर्जन दुनिया ने नहीं देखा था. मुझे सत्य नजर आ गया है. मुझे अभी भी ये खेल पसंद है और मैं अभी भी लड़ना चाहती हूं. मेरे अंदर की आग कभी खत्म नहीं हुई है. ये सिर्फ थोड़े समय तक थकावट में दबी हुई थी. ये जज्बा, अनुशासन मेरे अंदर बना रहेगा, भले ही मैं मैट से दूर हो गई थीं. अब मैं LA28 के लिए वापस आ रही हूं.’

ये भी पढ़ें:- Lionel Messi: कोलकाता में फुटबॉल लीजेंड लियोनल मेसी की 70 फीट मूर्ति तैयार, इस दिन होगा अनावरण

रेसलिंग से दूर रहने के बीच विनेश फोगाट ने क्या किया?

18 महीनों तक रेसलिंग से दूर रहने के बीच विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया. वो जुलाना से 6000 वोट के अंतर से चुनाव जीतने में सफल भी हुई थीं. जुलाई 2025 में उन्होंने बेबी बॉय का स्वागत किया था. खैर, अब उनका फोकस एक बार फिर से रेसलिंग पर होगा. विनेश ने वापसी की बात करते हुए ये भी लिखा कि अब वो अकेले नहीं होंगी. उन्होंने लिखा, ‘इस बार मैं अकेली नहीं हूं. मेरा बेटा भी मेरी टीम का हिस्सा बनेगा और वो मुझे सबसे ज्यादा मोटिवेट करेगा. वो लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स के सफर पर मेरा चीयरलीडर होगा.’

ये भी पढ़ें:- लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स की तैयारियों में जुटी विनेश फोगाट, रेसलिंग से संन्यास के फैसले पर लिया यू-टर्न!

First published on: Dec 12, 2025 02:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.