Oman Squad T20 World Cup 2024: ओमान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ नए कप्तान की भी घोषणा की गई है। ऑलराउंडर आकिब इलियास को टीम की कमान सौंपी गई है। जबकि पूर्व कप्तान जीशान मकसूद भी टीम में शामिल किए गए हैं। इलियास की उम्र 36 साल है।
आठ साल पहले किया था डेब्यू
उन्होंने 2016 में ओमान के लिए टी20 वर्ल्ड कप डेब्यू किया था। उस वक्त उन्होंने सुल्तान अहमद की जगह ली थी। उन्होंने 2021 में टीम का नेतृत्व किया था। हाल ही में हुए ACC प्रीमियर कप के फाइनल में जगह बनाने वाली टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है। टी20 विश्व कप 2021 में टीम के 8 खिलाड़ी इस बार भी वर्ल्ड कप खेलेंगे।
All-rounder Aqib Ilyas will lead a strong Oman squad at the ICC Men's #T20WorldCup 2024 🌟https://t.co/UTbf9RXfLG
— ICC (@ICC) May 1, 2024
---विज्ञापन---
”विश्व कप के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं”
आकिब ने कहा- यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। मेरा लक्ष्य ओमान का बेहतर प्रदर्शन और टीम को जीत दिलाना है। हम विश्व कप के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। गेंदबाजी में बाएं हाथ के यॉर्कर एक्सपर्ट बिलाल खान प्रमुख गेंदबाज रहेंगे। सलामी बल्लेबाज जतिंदर सिंह और समय श्रीवास्तव टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।
ये भी पढ़ें: PBKS Vs CSK: मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे को क्या हुआ?
🚨 Announcement 🚨
Here's our Squad for the ICC T20 World Cup 2024! 🔥🏏
Oman 🇴🇲 will be meeting Australia 🇦🇺, England 🇬🇧, Namibia 🇳🇦 and Scotland in the Group B of the extravaganza starting 2nd June!
More to Follow..#OmanCricket #T20WC24 #SquadAnnouncement #Explore pic.twitter.com/lNdw4QQQbQ
— Oman Cricket (@TheOmanCricket) May 1, 2024
ग्रुप बी में शामिल है टीम
गेंदबाजी में कलीमुल्लाह और फैयाज बट के साथ ही नए खिलाड़ी शकील शामिल होंगे। ओमान की टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नामीबिया और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप बी में शामिल है। सभी टीमें 25 मई तक बदलाव कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: नेपाल ने किया स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को दी टीम की कमान
ओमान की विश्व कप टीम:
आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले (विकेटकीपर), अयान खान, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, नसीम खुशी (विकेट कीपर), मेहरान खान, बिलाल खान, रफीउल्लाह, कलीमुल्लाह, फैयाज बट, शकील अहमद।
ये भी पढ़ें: ICC T20 Ranking: बाबर आजम बन सकते हैं नंबर-1, सूर्यकुमार यादव की बादशाहत पर खतरा
रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट:
जतिंदर सिंह, समय श्रीवास्तव, सुफयान महमूद, जय ओडेड्रा