New Zealand vs Pakistan 2nd ODI: पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं दूसरे वनडे में बल्लेबाजों ने पाकिस्तान का नाम डुबो दिया। 32 रन के अंदर ही पाकिस्तान ने अपने 5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद 72 रन पर 7 विकेट हो गए थे। पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए दहाई का आंकड़ा भी छूना काफी मुश्किल लग रहा था। तीन बल्लेबाज तो 1-1-1 रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने कटाई नाम
बाबर आजम से लेकर कप्तान मोहम्मद रिजवान, इमाम उल हक, सलमान अली आगा जैसे सभी बल्लेबाज मैच में बल्लेबाजी के दौरान दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। 6 रन के अंदर पाकिस्तान को पहला झटका लगा और अब्दुल्लाह सफीक 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 7 रन के स्कोर बाबर आजम के रूप में दूसरा बड़ा झटका लगा। बाबर महज 1 रन बनाकर आउट हुए। 9 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट इमाम के रूप में गिरा। इमाम 3 रन बनाकर आउट हुए।
-Posted show-off practice videos.
-Posted exercise videos.
-Posted fake stats.
-Posted TikTok edit videos.
-Posted ladies salwar pictures with prices.His fans shared these things before the match just to see this Jh∆ntu inning? 🤣🤣#PAKvsNZ #BabarAzam pic.twitter.com/BLZrOnBukk
---विज्ञापन---— 𝙕𝙄𝙈𝘽𝙐 😎 (@Zimbu12_) April 2, 2025
इसके बाद 34 रन पर चौथा विकेट गिरा और सलमान आगा 9 रन बनाकर आउट हुए। 35 रन के स्कोर पर पांचवां विकेट मोहम्मद रिजवान के रूप में गिरा। रिजवान 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर 1 रन और आकिब जावेद 8 रन बनाकर आउट हुए।
Imam-ul-Haq chases a wide delivery and edges straight to Daryl Mitchell at slip, who takes a sharp catch overhead. pic.twitter.com/TeLITx6SCi
— PakPassion.net (@PakPassion) April 2, 2025
ये भी पढ़ें:- WC 2011 Final: भारतीय पेसर का स्विंग अटैक के साथ ‘मेडन’ धमाका, रन बनाना भूले श्रीलंकाई बल्लेबाज
Abdullah Shafique – 1(11)
Imam-ul-Haq – 3(12)
Babar Azam – 1(3)
Mohammad Rizwan – 5(27)
Salman Agha – 9(15)PAK are 35/5 in chase of 293 vs New Zealand. pic.twitter.com/PePmbyb4Lx
— CricketGully (@thecricketgully) April 2, 2025
न्यूजीलैंड ने बनाए 292 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 292 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मिचेल हे ने सबसे ज्यादा 99 रन की पारी खेली और वे महज 1 रन से अपने पहले वनडे शतक से चूक गए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के लगाए। इसके अलावा मुहम्मद अब्बास ने 41 रन बनाए।
ये भी पढ़ें:- Yuvraj Singh: 4 अर्धशतक और 15 विकेट, वर्ल्ड कप 2011 में भारत की जीत का असली हीरो