---विज्ञापन---

खेल

MS Dhoni: क्रिकेट से लेकर कारोबार तक माही का जलवा! करोड़ों में है कैप्टन कूल की कमाई

महेंद्र सिंह धोनी ने आज यानी 7 जुलाई को अपना 44वां जन्मदिन मनाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैप्टन कूल की नेट वर्श 1000 करोड़ रुपये से भी अधिक है। एमएस धोनी ने फार्मिंग, ब्रांड, होटल, शिक्षा जैसे बिजनेस में कदम रखा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shalini Singh Updated: Jul 7, 2025 13:39

7 जुलाई 2025 को महेंद्र सिंह धोनी ने अपना 44वां जन्मदिन मनाया। रांची से निकलकर धोनी ने न केवल भारत के क्रिकेट इतिहास में अपनी खास पहचान बनाई, बल्कि देश के सबसे सफल और अमीर खिलाड़ियों में भी अपना नाम दर्ज कराया। 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले धोनी ने भारत को तीन विश्व कप जीत दिलाए और करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाई। उनकी काबिलियत, नेतृत्व और क्रिकेट के प्रति समर्पण ने उन्हें देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर में शुमार किया। एक सफल क्रिकेटर के अलावा एमएस धोनी ने अब खुद को एक सफल व्यवसायी के रूप में भी स्थापित किया है।

1000 करोड़ से ज्यादा की नेटवर्थ

धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी कमाई में कोई कमी नहीं आई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी की कुल संपत्ति 1040 करोड़ रुपये से ज्यादा है। IPL से भी उनकी 204 करोड़ से ज्यादा की कमाई हो चुकी है। ब्रांड एंडोर्समेंट से भी माही की तगड़ी कमाई होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2025 तक उनकी ब्रांड वैल्यू 803 करोड़ रुपए आंकी गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े:

जय शाह के बाद एक और भारतीय की हुई ICC में एंट्री, संभालने वाले हैं बड़ी जिम्मेदारी

---विज्ञापन---

खेती से लेकर स्कूल तक: धोनी सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, कई बिजनेस में भी एक्टिव हैं:

  • फार्मिंग
    रांची में उनका फार्महाउस है, जहां वे स्ट्रॉबेरी, सब्जियां और फल उगाते हैं। ये प्रोडक्ट्स देशभर में सप्लाई होते हैं।
  • Seven – खुद का स्पोर्ट्स ब्रांड
    ‘Seven’ नाम से धोनी का कपड़ों और जूतों का ब्रांड है। वे खुद इसके ब्रांड एंबेसडर हैं।
  • होटल माही रेजीडेंसी
    रांची में उनका होटल ‘माही रेजीडेंसी’ आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।
  • MS Dhoni Global School
    माही ने बैंगलोर में MS Dhoni Global School खोला है और एजुकेशन सेक्टर में भी उतर चुके हैं।
  • Copter7 – चॉकलेट और ड्रिंक ब्रांड
    एम एस धोनी ने 7Ink Brews नाम की कंपनी में निवेश किया है, जो ‘Copter7’ नाम से प्रोडक्ट्स बनाती है।
  • पेंशन से कमाई
    MS Dhoni ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 ODI और 98 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं BCCI धोनी को हर महीने 70,000 रुपये की पेंशन देता है।

First published on: Jul 07, 2025 01:35 PM

संबंधित खबरें