MS Dhoni: आईपीएल 2025 का 49वां मैच सीएसके बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के वक्त एमएस धोनी ने अपने संन्यास पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया है जिससे उनकी संन्यास लेने की अटकलें तेज हो गई हैं।
एमएस धोनी ने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी
दरअसल, एमएस धोनी टॉस के बाद बात की, जिसमें उन्होंने हंसते हुए कहा कि शायद मैं अगला आईपीएल मैच न खेलूं। आईपीएल टॉस प्रेजेंटर डैनी मॉरिसन ने धोनी से पूछा कि यहां (स्टेडियम) फैंस का उसाह देखिए। या इसका मतलब है कि आप अगले साल भी वापस खेलने आ रहे हैं? माही ने हंसते हुए जवाब दिया कि फिलहाल तो मुझे यह भी नहीं मालूम कि मैं अगला मैच खेलूंगा या नहीं।
एमएस धोनी संभाल रहे हैं कप्तानी
आईपीएल 2025 के शुरुआत में धोनी सीएसके के लिए बतौर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे। लेकिन रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी सीएसके की कप्तानी संभाल रहे हैं। हालांकि इस सीजन सीएसके का हाल बेहाल है। अब तक खेले गए 9 मैच में सीएसके ने केवल 2 जीत हासिल की है, जबकि उसे 7 मैच गंवाने पड़े हैं। अंक तालिका में भी सीएसके 4 अंक के साथ आखिरी पायदान पर है।
11 रन पर आउट हुए धोनी
धोनी ने इस मैच में 11 रनों की पारी खेली और आउट हो गए। धोनी ने अब तक सीएसके के लिए औसतन ही बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस मैच में 4 गेंदों में 11 रन बनाए। धोनी ने 1 चौका ओर 1 छक्का अपने नाम किया। 18.2 ओवर में धोनी युजवेंद्र चहल की गेंद पर लॉन्ग ऑफ की दिशा में आउट हो गए। धोनी के अलावा इस मैच में सैम करन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों में 88 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के अपने नाम किए।