---विज्ञापन---

खेल

‘मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती…’ हसीन जहां के साथ शादी पर मोहम्मद शमी का बड़ा बयान

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हसीन जहां के साथ शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है। हसीन जहां के साथ शादी को शमी अपनी किस्मत मानते हैं जिसको लेकर वे किसी को दोष नहीं देना चाहते।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 14, 2025 11:37
Mohammed Shami-Hasin Jahan
Mohammed Shami-Hasin Jahan

Mohammed Shami On Hasin Jahan: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिलहाल क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। टीम इंडिया में वापसी करने को लेकर शमी कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। अक्सर अपनी अलग रह रही पत्नी हसीन जहां के साथ रिश्ते को लेकर शमी बात करते दिख जाते हैं। हाल ही में मोहम्मद शमी इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी शादी को लेकर खुलकर बातचीत की।

अपनी शादी को लेकर क्या बोले शमी?

आप की अदालत में मोहम्मद शमी ने अपनी हसीन जहां के साथ शादी को लेकर कहा कि “जिंदगी आपको बहुत कुछ सिखाती है। मैं मानता हूं कि ये मेरी जिंदगी की बहुत बड़ी गलती है थी, लेकिन मैं किसी को दोष नहीं देता ये मेरी किस्मत थी।”

---विज्ञापन---

टीम में चुने नहीं जाने को लेकर शमी ने कहा कि “यह काफी मुश्किल था और ये आपको काफी चुभता भी है। जब आप हाई लेवल पर खेल रहे होते हैं, तो आपको अपना ध्यान बांटना पड़ता है। आप एक तरफ देख रहे होते हैं कि घर में क्या चल रहा है और दूसरी तरफ आपको देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होता है, जिससे आप पर बहुत दबाव पड़ता है।”

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025 : भारत-पाक मैच को लेकर Google ने दिया अनोखा जवाब, कैसा रहेगा आज मुकाबला?

---विज्ञापन---

मामले को सुलझाने को लेकर जब शमी से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि “कोई भी अपने घर में झगड़ा नहीं चाहता है, वो भी तब जब आप देश के लिए खेल रहे हो और देश की सेवा कर रहे हो, लेकिन ये दूसरे पक्ष पर भी निर्भर करता है। अगर दूसरा पक्ष ऐसा नहीं चाहता तो तो धैर्य ही एक आखिरी समाधान होता है।”

आखिरी बार टीम इंडिया के लिए कब खेले थे शमी?

मोहम्मद शमी काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। एशिया कप 2025 के लिए भी शमी को टीम इंडिया में नहीं चुना गया। मोहम्मद शमी को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए देखा गया था। 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था, इस मैच में शमी टीम इंडिया का हिस्सा थे। इस मैच में शमी ने गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 74 रन देकर महज 1 विकेट हासिल किया था।

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: पाकिस्तान टीम के 3 मैच विनर, जो दुबई में Team India के लिए होंगे बड़ा ‘खतरा’

First published on: Sep 14, 2025 11:37 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.