MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का दूसरा मैच निकोलस पूरन की एमआई न्यूयॉर्क और फाफ डु प्लेसिस की टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में निकोलस पूरन की टीम को हार का सामना करना पड़ा। निकोलस पूरन को इस बार एमआई न्यूयॉर्क का नया कप्तान बनाया गया है, लेकिन कप्तान बनते ही पूरन का फ्लॉप शो देखने को मिला है। इससे पहले आईपीएल में निकोलस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खूब धमाल मचाया था।
बल्लेबाजी में फ्लॉप हुए निकोलस पूरन
इस मैच एमआई न्यूयॉर्क की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन महज 6 रन बनाकर की पवेलियन लौट गए थे। टेक्सास सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने मैच में पूरन को अपना शिकार बनाया था। इससे पहले नूर अहमद ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था।
An absolute nail-biter ‼️ @TexasSuperKings claim victory over MI New York by three runs. 👏 pic.twitter.com/DFqBIC6ji0
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 14, 2025
---विज्ञापन---
3 रन से जीती टेक्सास सुपर किंग्स
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। टेक्सास की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ड्वेन कॉन्वे ने 44 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली थी। जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इसके अलावा केल्विन सैवेज ने 7वें नंबर पर आकर कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया, उन्होंने 34 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 4 छक्के और 2 चौके निकले थे। एमआई न्यूयॉर्क की तरफ से गेंदबाजी करते हुए माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए थे।
WHAT A CATCH BY FAF DU PLESSIS ‼️
This belongs at the top of @SportsCenter‘s Top 10. 🔥 pic.twitter.com/3iKYrVLgLS
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 14, 2025
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन ही बना पाई थी। एमआई की तरफ से मोनक पटेल ने सबसे ज्यादा 62 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 38 और कीरोन पोलार्ड ने 32 रन बनाए थे। वहीं टेक्सास सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एडम मिलने ने सबसे 3 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- जीता हुआ मैच हरवाना कोई इस गेंदबाज से सीखे, 1 गेंद पर लुटाए 8 रन