MLC 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल मचाने वाले नूर अहमद अब सीएसके फ्रेंचाइजी के फेवरेट खिलाड़ी बनते जा रहे हैं। आईपीएल में धमाल मचाने के बाद अहमद अब मेजर लीग क्रिकेट 2025 में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। जिसके कारण ही उनकी टीम ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स बनाम टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है। फिलहाल सुपर किंग्स की टीम बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
सुपर किंग्स के लिए छाए नूर अहमद
मेजर लीग क्रिकेट 2025 में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स बनाम टेक्सास सुपर किंग्स के बीच सीजन का 5वां मुकाबला खेला गया. जहां पर टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। जिसमें डेवोन कॉन्वे ने 34 रन तो वहीं डेरिल मिचेल ने 36 रनों की पारी खेली थी। आंद्रे रसेल इस मुकाबले में बुरी तरह से फेल हुए। उन्होंने 4 ओवर में ही 53 रन लुटाकर सिर्फ 1 विकेट ही झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम सिर्फ 124 रनों पर ही सिमट करके 57 रनों से मुकाबला हार गई। टेक्सास सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा एडम मिल्ने ने 2 विकेट झटके।
Noor Ahmed won the Player of the match award for his incredible spell of 4-0-25-4 pic.twitter.com/96OFW1H8sS
— Cricket Insight (@cricketinsightt) June 16, 2025
---विज्ञापन---
आईपीएल 2025 में भी मचाया था धमाल
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में नूर अहमद ने 14 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 17 की औसत से 24 विकेट अपने नाम किया है। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 8.16 का रहा है। नूर फिलहाल सुपर किंग्स की 2 फ्रेंचाइजी में काम कर रहे हैं। अपने शानदार प्रदर्शन के कारण अब वो हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग के फेवरेट बनते जा रहे हैं। आईपीएल 2026 के लिए भी नूर अहमद को रिटेन किया जा सकता है। टेक्सास सुपर किंग्स अपने पहले 2 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सैफ अली खान के पिता के सम्मान में बोले सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट के भगवान ने फिर जीता दिल