---विज्ञापन---

खेल

Lionel Messi In India: 3 दिन, 4 शहर… लियोनल मेसी के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल, जानें कब, कहां और किस इवेंट में होंगे शामिल?

Lionel Messi India Tour: फुटबॉल के लीजेंड और अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी तीन दिन के लिए भारत दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान मेसी भारत के चार अलग-अलग शहर जाएंगे और कई इवेंट्स में शामिल होंगे. इस दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड किंग शाहरुख खान जैसे कई बड़ी हस्तियों से होगी. यहां जानिए मेसी के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल.

Author Edited By : Sanjeet
Updated: Dec 12, 2025 19:07
Lionel Messi
Lionel Messi

Lionel Messi, GOAT India Tour: अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी जल्द ही भारत आने वाले हैं. भारतीय फुटबॉल फैंस मेसी की एक झलक पाने के लिए काफी उत्साहित हैं. मेसी तीन दिन के लिए भारत दौरे पर आ रहे है. उनके इस टूर को ‘GOAT India Tour’ नाम दिया गया है. मेसी 13 से 15 दिसंबर तक भारत में रहेंगे और इस दौरान वो देश के चार अलग-अलग शहरों कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे.

इस टूर में मेसी कई बड़े हस्तियों से भी मिलेंगे, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और देश के कई मुख्यमंत्री शामिल हैं. इतना ही नहीं, इस इवेंट में उनके पुराने साथी और सुपरस्टार फुटबॉलर लुइस सुआरेज़ और विश्व कप विजेता रोड्रिगो डे पॉल भी साथ रहेंगे. तो चलिए आपको मेसी के भारत दौरे के शेड्यूल की पूरी जानकारी देते हैं.

---विज्ञापन---

13 दिसंबर को भारत आ रहे हैं लियोनल मेसी

लियोनल मेसी साल 2011 के बाद पहली बार भारत आने वाले हैं. अमेरिका के मियामी से आ रहे मेसी अपने जेट लैग को मैनेज करने के लिए दुबई में थोड़ी देर रुकेंगे और फिर शनिवार 13 दिसंबर की रात 1:30 बजे कोलकाता पहुंचेंगे. वहीं से उसी दिन वो हैदराबाद भी जाएंगे. 14 दिसंबर को वे मुंबई में रहेंगे और 15 दिसंबर को उनका टूर दिल्ली में खत्म होगा.

मेसी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक फ्रेंडली मैच भी खेलेंगे, जिसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी खेलेंगे. इसके बाद शाम को मेसी के साथ एक म्यूज़िकल कॉन्सर्ट का भी प्लान है.

---विज्ञापन---

कहां मिलेंगे टिकट?

मेसी इंडिया टूर के टिकट जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप पर मिलेंगे, जहां आप अपने शहर में हो रहे इवेंट के टिकट खरीद सकते हैं. ज्यादार शहरों में टिकट की कीमत 4,500 रुपये के आसपास है, जबकि मुंबई में शुरुआती टिकट की कीमत 8,250 रुपये है.

ये भी पढ़ें- इस ‘भारतीय’ ने भारत के ही खिलाफ मचाया तहलका, हारे हुए मैच में 8वें नंबर पर आकर अटका दी सांसे!

मेसी के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल

तारीखशहरसमयकार्यक्रम
13 दिसंबरकोलकाता1:30 amकोलकाता में लैंडिंग
9:30–10:30 amफैंस के साथ मीट-एंड-ग्रीट
10:30–11:15 amमेसी की स्टैच्यू का वर्चुअल अनावरण
11:15–11:25 amयुवा भारती स्टेडियम पहुंचना
11:30amशाहरुख खान का युवा भारती में आगमन
12:00–12:30 pmफ्रेंडली फुटबॉल मैच
2:00pmहैदराबाद के लिए रवाना
13 दिसंबरहैदराबाद7:00pmमेसी vs रेवंत रेड्डी फ्रेंडली मैच (राजीव गांधी स्टेडियम)
म्यूज़िकल कॉन्सर्ट और सेलिब्रेशन नाइट
14 दिसंबरमुंबई3:30 pmCCI में पैडल कप में भागीदारी
4:00 pmसेलिब्रिटी फुटबॉल मैच
5:00 pmवानखेड़े स्टेडियम में प्रोग्राम + चैरिटी फैशन शो
15 दिसंबरनई दिल्लीPM नरेंद्र मोदी से मुलाकात
1:30 pmअरुण जेटली स्टेडियम में कार्यक्रम

ये भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धमाल, टीम इंडिया ने U19 एशिया कप के पहले मैच में दर्ज की बड़ी जीत

First published on: Dec 12, 2025 07:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.