Jensi Kanabar Made History: टेनिस प्लेयर जेन्सी कानाबार ने इतिहास रच दिया है. वो पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अंडर 14 टाइटल पर कब्जा किया है. उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की मुसेम्मा किलेक को पराजित किया. शुरुआत में वो थोड़ी पीछे चल रही थीं लेकिन फिर उन्होंने बढ़िया अंदाज में वापसी की और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर तिरंगा लहराया. मात्र 14 साल की उम्र में भारत की ये बेटी पूरी दुनिया में अपना नाम कमा रही हैं.
जेन्सी कानाबार ने रच दिया इतिहास
ऑस्ट्रेलियन ओपन एशिया पैसिफिक एलीट 14 और अंडर ट्रॉफी में जेन्सी कानाबार का प्रदर्शन शानदार रहा. वो अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में चली गईं. उनकी भिड़ंत मुसेम्मा किलेक से हुई थी. उनकी शुरुआत खराब रही और वो 3-6, 0-2 से पीछे चल रही थीं. इसके बाद उन्होंने बढ़िया तरह से वापसी दिखाई.
कानाबार ने आखिरी दो राउंड में 6-4 और 6-1 से बढ़त बनाई और जीत दर्ज की. वो पहली फीमेल एथलीट बनीं, जिसने ऑस्ट्रेलियन ओपन U14 के खिताब पर कब्जा जमाया. लड़कों में 2024 में अर्णव पापरकार ने ये खिताब जीता था और अब जेंसी ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम में बड़ा बदलाव, स्टार तेज गेंदबाज को मिली जगह
कौन हैं जेन्सी कानाबार?
जेन्सी कानाबार भारत की सबसे युवा और प्रतिभाशाली टेनिस प्लेयर्स में से एक हैं. वो लगातार जूनियर टूर्नामेंट में कमाल कर रही हैं. जूनागढ़, गुजरात की इस खिलाड़ी ने काफी कम उम्र में अभ्यास करना शुरू किया और वो जूनियर सर्किट में लगातार परफॉर्म करती रहीं. उन्होंने ऑल इंडिया टेनिस असोसिएशन (AITA) अंडर 14 और अंडर 16 श्रेणी में नंबर 1 रैंक प्राप्त कर ली थी.
2026 की शुरुआत में वो AITA वुमेंस सिंगल्स रैंकिंग में नंबर 1 आ गईं. सितंबर 2025 में जेन्सी कानाबर ने GSPDP एशियन अंडर 14 जूनियर चैंपियनशिप पर कब्जा किया. उन्होंने फाइनल में साउथ अफ्रीका की लिम येरीन को हराया था. उन्होंने इसके अलावा अपने डेब्यू पर ITF J30 अहमदाबाद सिंगल्स टाइटल भी जीता था. इसी समय के बीच उन्होंने फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब भी उठाया था.
ये भी पढ़ें:- ‘नहीं खेलेंगे’, T20 वर्ल्ड कप में नहीं होगा IND vs PAK महामुकाबला! पूर्व क्रिकेटर के बयान ने मचाई सनसनी
Jensi Kanabar Made History: टेनिस प्लेयर जेन्सी कानाबार ने इतिहास रच दिया है. वो पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अंडर 14 टाइटल पर कब्जा किया है. उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की मुसेम्मा किलेक को पराजित किया. शुरुआत में वो थोड़ी पीछे चल रही थीं लेकिन फिर उन्होंने बढ़िया अंदाज में वापसी की और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर तिरंगा लहराया. मात्र 14 साल की उम्र में भारत की ये बेटी पूरी दुनिया में अपना नाम कमा रही हैं.
जेन्सी कानाबार ने रच दिया इतिहास
ऑस्ट्रेलियन ओपन एशिया पैसिफिक एलीट 14 और अंडर ट्रॉफी में जेन्सी कानाबार का प्रदर्शन शानदार रहा. वो अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में चली गईं. उनकी भिड़ंत मुसेम्मा किलेक से हुई थी. उनकी शुरुआत खराब रही और वो 3-6, 0-2 से पीछे चल रही थीं. इसके बाद उन्होंने बढ़िया तरह से वापसी दिखाई.
कानाबार ने आखिरी दो राउंड में 6-4 और 6-1 से बढ़त बनाई और जीत दर्ज की. वो पहली फीमेल एथलीट बनीं, जिसने ऑस्ट्रेलियन ओपन U14 के खिताब पर कब्जा जमाया. लड़कों में 2024 में अर्णव पापरकार ने ये खिताब जीता था और अब जेंसी ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम में बड़ा बदलाव, स्टार तेज गेंदबाज को मिली जगह
कौन हैं जेन्सी कानाबार?
जेन्सी कानाबार भारत की सबसे युवा और प्रतिभाशाली टेनिस प्लेयर्स में से एक हैं. वो लगातार जूनियर टूर्नामेंट में कमाल कर रही हैं. जूनागढ़, गुजरात की इस खिलाड़ी ने काफी कम उम्र में अभ्यास करना शुरू किया और वो जूनियर सर्किट में लगातार परफॉर्म करती रहीं. उन्होंने ऑल इंडिया टेनिस असोसिएशन (AITA) अंडर 14 और अंडर 16 श्रेणी में नंबर 1 रैंक प्राप्त कर ली थी.
2026 की शुरुआत में वो AITA वुमेंस सिंगल्स रैंकिंग में नंबर 1 आ गईं. सितंबर 2025 में जेन्सी कानाबर ने GSPDP एशियन अंडर 14 जूनियर चैंपियनशिप पर कब्जा किया. उन्होंने फाइनल में साउथ अफ्रीका की लिम येरीन को हराया था. उन्होंने इसके अलावा अपने डेब्यू पर ITF J30 अहमदाबाद सिंगल्स टाइटल भी जीता था. इसी समय के बीच उन्होंने फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब भी उठाया था.
ये भी पढ़ें:- ‘नहीं खेलेंगे’, T20 वर्ल्ड कप में नहीं होगा IND vs PAK महामुकाबला! पूर्व क्रिकेटर के बयान ने मचाई सनसनी