TrendingSanchar Saathiparliament winter sessionBigg Boss 19

---विज्ञापन---

क्या स्मृति मंधाना 7 दिसंबर को पलाश मुच्छल से शादी करने वाली हैं? सच आया सामने

Smriti Mandhana: स्टार भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को पलाश मुच्छल संग होने वाली थी. लेकिन ये शादी उसी दिन ही दिन टल गई, जिसके बाद कई अफवाहों ने जन्म लिया. अब खबरें थी की दोनों 7 दिसंबर 2025 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अब इस सवाल का जवाब स्मृति के भाई ने दिया है.

Smriti Mandhana: भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना नवंबर में ही पलाश मुच्छल से शादी करने वाली थीं. दोनों के बीच होने वाली शादी के समारोह भी महाराष्ट्र के सांगली में शुरू हो गए थे. लेकिन शादी वाले ही दिन शादी टल गई. दरअसल स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद शादी को टाल दिया गया. अब क्या स्मृति और पलाश की शादी 7 दिसंबर को होने वाली है. स्मृति के भाई ने खुद इस सवाल का जवाब दिया है.

क्या 7 दिसंबर को होगी स्मृति और पलाश की शादी?

सोशल मीडिया पर रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि पलाश और मंधाना की शादी अब 7 दिसंबर को होने वाली है. लेकिन अब इस सवाल का जवाब स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने दिया है. उन्होंने इस खबर को अफवाह बताते हुए कहा कि "मुझे इन अफवाहों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल, यह (शादी) अभी भी स्थगित है."

---विज्ञापन---

23 नवंबर को दोनों की शादी होने वाली थी. लेकिन इस दिन फेरे से ठीक पहले स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो जाती है और उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जाता है. इसके कुछ देर बाद पलाश की भी तबीयत बिगड़ जाती है और वह भी अस्पताल में भर्ती हो जाते हैं. लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये शादी टलने की वजह स्मृति के पापा की तबीयत खराब नहीं थी. बल्कि पलाश पर स्मृति को धोखा देने का आरोप लगा था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 7 चौके, सात सिक्स… 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाई बल्ले से तबाही, एक और तूफानी शतक जड़ रचा इतिहास

पलाश पर चीटिंग करने का लगा था आरोप

पलाश पर कोरियोग्राफर संग फर्लट करने के आरोप लगे थे, और उनके मैसेज के स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इसके बाद अटकलें लगी थीं कि स्मृति ने शादी से एक दिन पहले ही पलाश को रंगे हाथों पकड़ लिया है , इसलिए उनकी शादी को टाल दिया गया.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: कब-कहां देखें भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच, नहीं करने होंगे एक भी रुपये खर्च


Topics:

---विज्ञापन---