---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: RCB-CSK मैच पर मंडरा रहा खतरा, जानें एम चिन्नास्वामी में मौसम का हाल

RCB vs CSK Weather Report: आईपीएल 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इस मुकाबले पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 3, 2025 13:47
CSK vs RCB Match

IPL 2025 RCB vs CSK: आईपीएल 2025 में शनिवार को बड़ा मुकाबला होने जा रहा है, जहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगी। इस मैच में सीएसके के पास खोने के लिए कुछ नहीं होगा, क्योंकि वो पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। दूसरी ओर आरसीबी इस मैच में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह पक्की करने की दिशा में एक कदम और बढ़ाना चाहेगी। टीम के खाते में इस समय 14 पॉइंट्स हैं और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।

ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक, मैच के दिन बेंगलुरु में बारिश और आंधी की संभावना है। बताया जा रहा है कि बारिश की संभावना दिन में 76% और रात में 78% है। बारिश की वजह से ही मैच शुरू होने में भी देरी हो सकती है या संभव है कि इसकी वजह से कम ओवरों का मैच हो। दिन में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि रात में तापमान गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा। दिन में ह्यूमिडिटी का लेवल 63% और रात में 77% रहेगा, जिससे खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ने वाली है।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: IPL 2025: सूर्यकुमार यादव से 24 घंटे में छिन गई ऑरेंज कैप, इस गेंदबाज के सिर सजी पर्पल कैप

चिन्नास्वामी स्टेडियम की तैयारी

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में बेशक बारिश का साया हो, लेकिन अच्छी बात यह है कि यहां का ड्रेनेज सिस्टम भारत में सबसे बेस्ट है। इसकी वजह से बारिश रुकने के बाद मैदान को 10-15 मिनट में ही खेलने योग्य बना दिया जाता है। इसकी वजह से भारी बारिश के बाद भी मैच को जल्दी से फिर से शुरू किया जा सकता है।

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

2008 से लेकर अब तक आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 34 बार भिड़ंत हुई है, जहां चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है और उसने 21 मैचों में जीत हासिल हुई है। इसके अलावा आरसीबी के खाते में 12 जीत हैं। इसके अलावा 1 मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ है। 2022 सीजन के बाद से दोनों टीमें छह बार भिड़ी हैं, जहां दोनों ने तीन-तीन मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: शुभमन गिल के साथ नाइंसाफी? दिखाई गजब की कंसिस्टेंसी, फिर भी नहीं मिली सही पहचान

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: May 03, 2025 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें