IPL 2025 Points Table: भारत पाकिस्तान तनाव की वजह से एक सप्ताह के ब्रेक के बाद आईपीएल 2025 का कारवां एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है, जहां शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भिड़त कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगी। टूर्नामेंट के लीग स्टेज में सिर्फ 13 गेम बचे हैं, जबकि सात टीमें अभी भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार हैं।
मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अभी दो मैच बचे हैं, बाकी अन्य सभी टीमों के तीन मैच बचे हैं। आईपीएल के दोबारा शुरू होने के बाद टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही टॉप टीमों का टारगेट अब पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहना है। अगर कोई भी टीम लीग स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहती है तो उसे फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं।
TATA IPL RESTARTS FROM TODAY
RCB VS KKR
at Chinnaswamy Stadium, Bengaluru---विज्ञापन---points table
RCB at # 3 with 16 pts
KKR at # 6 with 11 ptsIf RCB wins today, they will qualify for playoffs
If KKR loses today, it will be almost out of the playoff race pic.twitter.com/pZrw1QnKMN
— khabresh (@khab_resh) May 17, 2025
यह भी पढ़ें: नहीं देखा होगा आज तक ऐसा कैच, पूरी दुनिया हो गई हैरान, देखें VIDEO
गुजरात-बेंगलुरु की टीमें टॉप पर
पॉइंट्स टेबल में इस समय गुजरात टाइटंस की टीम टॉप पर है, जहां उसके 11 मैचों में 16 पॉइंट्स हैं। टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से सिर्फ एक कदम दूर है। गुजरात की तरह ही आरसीबी भी 16 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने के काफी करीब है। यह दोनों ही टीमें टॉप-2 की भी प्रबल दावेदार हैं।
पंजाब, मुंबई और दिल्ली के पास भी मौका
पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स है, जिसके 11 मैचों में 15 पॉइंट्स हैं। टीम को अगर टॉप-2 में जगह बनानी है तो उसे अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे, जबकि दुआ करनी होगी कि गुजरात और आरसीबी कम से कम एक मैच जाए। पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज मुंबई की टीम को अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे। टॉप-2 की दावेदारी में दिल्ली कैपिटल्स की नाम भी शामिल है। टीम को अगर ऐसा करना है तो उसे अपने बचे हुए तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्ले-बल्ले, प्लेऑफ से पहले टीम से जुड़े दो धांसू खिलाड़ी