---विज्ञापन---

खेल

नहीं देखा होगा आज तक ऐसा कैच, पूरी दुनिया हो गई हैरान, देखें VIDEO

Ben Foakes Catch Video: सरे बनाम यॉर्कशायर मैच में विकेटकीपर बेन फॉक्स ने ऐसा शानदार कैच पकड़ा की हर कोई अब उनका दीवाना हो गया। कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: May 17, 2025 11:17
Ben Foakes Catch Video
Ben Foakes Catch Video

Ben Foakes Catch Video: इंग्लैंड में चल रही काउंटी क्रिकेट लीग के एक मैच में विकेटकीपर द्वारा ऐसा हैरतअंगेज कैच देखने को मिला, जिसको देखकर पूरी दुनिया दंग रह गई। ये वीडियो यॉर्कशायर बनाम सरे मैच में देखने को मिला। इस हैरतअंगेज कैच को इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बेन फॉक्स ने पकड़ा। इस कैच को पकड़कर बेन फॉक्स ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है। सोशल मीडिया पर कैच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

बेन फॉक्स ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

मैच में सरे की तरफ से पारी का 33वां ओवर टॉम लॉज डालने आए थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर यॉर्कशायर के बल्लेबाज जोनाथन टैटरसॉल ने लेग साइड पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले और गेंद के बीच अच्छा कनेक्शन नहीं हो सका, जिसके बाद गेंद शॉर्ट फाइन लेग की साइड में हवा में चली गई। जिसके बाद विकेटकीपर बेन फॉक्स ने लंबी दौड़ लगाई और डाइव लगाकर ये कैच पकड़ लिया, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल था। ये हैरतअंगेज कैच देखकर सभी खिलाड़ी चौक गए थे। इसके बाद बल्लेबाज जोनाथन भी निराश होकर पवेलियन लौट गए।

---विज्ञापन---

यॉर्कशायर की तरफ से नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए जोनाथन टैटरसॉल ने 38 गेंदों का सामना किया और महज 8 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले टॉस जीतकर यॉर्कशायर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए यॉर्कशायर ने 255 रन बनाए थे। पहली पारी में यॉर्कशायक की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। बेयरस्टो ने पहली पारी में 114 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 13 चौके शामिल थे।

स्टंप तक सरे ने बनाए 48 रन

इसके बाद 256 रनों का पीछा करते हुए सरे की टीम ने स्टंप तक बिना कोई विकेट गंवाए 49 रन बना लिए थे। सरे की तरफ से कैप्टन रोरी बर्न्स 27 और डोमिनिक 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्ले-बल्ले, प्लेऑफ से पहले टीम से जुड़े दो धांसू खिलाड़ी

First published on: May 17, 2025 11:17 AM

संबंधित खबरें