---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: बुमराह-करुण नायर के बीच ‘लड़ाई’ तो सबने देखी, अब ‘प्यार’ भी देख लो, VIDEO वायरल

Jasprit Bumrah Karun Nair: आईपीएल में 13 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच हुआ था, जिसमें जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के बीच लड़ाई ने सभी का ध्यान खींचा। दोनों खिलाड़ियों का अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 15, 2025 08:09
Karun Nair Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Karun Nair VIDEO: आईपीएल 2025 में रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया, जिसमें हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने 12 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के बीच हुई लड़ाई ने काफी चर्चा बटोरी।

इस घटना की वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। लेकिन अब दोनों खिलाड़ियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लग रहा है कि दोनों के बीच अब सभी गिले शिकवे दूर हो गए हैं। इस वीडियो को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियों में बुमराह और करुण एक-दूसरे को गले लगाते और बातचीत करते देखे गए। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: LSG vs CSK: ‘यह तो बस शुरुआत…’ 20 साल के डेब्यूटेंट ने छोड़ी बड़ी छाप, धोनी भी हुए मुरीद

क्या था पूरा मामला

बता दें कि रविवार को मुंबई और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के बाद बुमराह और करुण नायर के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। ऐसा तब हुआ, जब दोनों पिच पर टकरा गए। यहां करुण रन ले रहे थे, तभी उनकी टक्कर बुमराह से हो गई। लेकिन अब दोनों वीडियों में आपस में हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो उनके बीच तीखी नोकझोंक के खत्म होने का संकेत है।

नायर ने की बुमराह की तारीफ

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए करुण ने बताया कि वह बुमराह को इतनी सहजता से कैसे खेल पाए। दिल्ली के बल्लेबाज ने कहा कि वह सिर्फ सही गेंदों को चुनना चाहते थे ताकि रन बना सकें। करुण ने बुमराह को इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि वह उन एरिया में रन बनाने के लिए खुद पर भरोसा करते हैं, जहां वह चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: LSG vs CSK: हार के बाद संजीव गोयनका का दिखा अलग रूप, पंत के साथ तस्वीर वायरल

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 15, 2025 08:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें