IPL 2024 SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुक्रवार को क्वालीफायर-2 खेला जाएगा। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में एंट्री लेगी। जहां उसकी भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी। क्वालीफायर-2 में चेन्नई का मौसम काफी महत्वपूर्ण हो गया है। आइए जानते हैं कि चेन्नई का मौसम कैसा है?
चेन्नई के मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम के अपडेट के मुताबिक, खेल के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन शाम 8 बजे तक बादल छा सकते हैं। इससे थोड़ी ह्यूमिडिटी भी रह सकती है। रात होते-होते बादल घने हो सकते हैं। वहीं तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इससे बारिश की भी संभावना बन सकती है। यदि मैच के बीच बारिश आई तो फैंस की टेंशन बढ़ जाएगी।
बारिश आई तो क्या होगा?
जानकारी के अनुसार, बारिश आने की स्थिति में दोनों टीमों को एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा। क्वालीफायर-2 के लिए 2 घंटे का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा। इस दौरान मैच पूरा कराने की संभावना देखी जाएगी। पहली पारी में बल्लेबाजी करने के बाद यदि बारिश आती है तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को डीएलएस पद्धति से ओवर कम कर टार्गेट दिया जा सकता है। यदि मैच शुरू नहीं हो पाता है तो बारिश रुकने के बाद 7-7 या 5-5 ओवर का मैच कराया जा सकता है।
Qualifier 2. In Chepauk for the second time. Halla Bol ready for the sixteenth time. Read on to get ready! 🗞️👇🔥
---विज्ञापन---— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 24, 2024
बारिश नहीं रुकी तो कैसे होगा विजेता का ऐलान
अगर बारिश नहीं रुकती है तो सुपर ओवर का विकल्प भी देखा जा सकता है या फिर मैच को रिजर्व डे में भी ले जाया जा सकता है। फिर भी बारिश के दौरान मैच रद्द होता है तो राजस्थान रॉयल्स को नुकसान होगा। यदि ये मैच बारिश से धुलता है तो फिर पॉइंट्स टेबल में ज्यादा अंक हासिल करने वाली टीम क्वालीफाई कर सकती है।
ARE YOU READY, #OrangeArmy? 😍
We’re one step closer to the final and are here to #PlayWithFire 🔥👊#SRHvRR pic.twitter.com/xyG4EmXKZq
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 24, 2024
कैसी होगी पिच?
चेन्नई की पिच सूखी होगी। जिस पर स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। राजस्थान रॉयल्स इस पिच पर तीसरे स्पिनर के विकल्प को भी आजमा सकती है। रॉयल्स की टीम में केशव महाराज की सरप्राइज एंट्री देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: SRH vs RR Dream 11: ये 5 खिलाड़ी बनाएंगे मालामाल, जानें किसे कप्तान चुनने में समझदारी
ये भी पढ़ें: SRH vs RR: अगर 5-5 ओवर का हुआ मैच तो कितने गेंदबाज कर सकेंगे बॉलिंग? जानें नियम
ये भी पढ़ें: SRH vs RR: क्वालीफायर-2 में लागू होंगे ये 3 नियम, बदल सकता है मैच का समीकरण
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: मैनचेस्टर सिटी के इस सदस्य की इंग्लैंड क्रिकेट टीम में एंट्री, खिताब जिताने की जिम्मेदारी