---विज्ञापन---

T20 WC 2024: मैनचेस्टर सिटी के इस सदस्य की इंग्लैंड क्रिकेट टीम में एंट्री, खिताब जिताने की जिम्मेदारी

T20 World Cup 2024: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। फुटबॉल टीम मैनचेस्टर सिटी के साइकोलॉजिस्ट डेविड यंग विश्व कप के लिए इंग्लिश टीम में शामिल हुए हैं। वह 2019 विश्व कप के दौरान भी इंग्लैंड टीम के साथ थे।

Edited By : Rajat Gupta | Updated: May 24, 2024 17:55
Share :
England rope in Manchester City psychologist David Young for T20 World Cup 2024
2 जून से होगा टी20 विश्व कप 2024 का आगाज।

T20 World Cup 2024: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस बीच इंग्लैंड टीम में एक खास शख्स की एंट्री हुई है। इस शख्स पर टीम को लगातार दूसरी बार और कुल तीसरी बार विश्व कप जिताने की जिम्मेदारी होगी। दरअसल फुटबॉल टीम मैनचेस्टर सिटी के साइकोलॉजिस्ट डेविड यंग विश्व कप के लिए इंग्लिश टीम में शामिल हुए हैं। वह 2019 विश्व कप के दौरान भी इंग्लैंड टीम के साथ थे।

मैनचेस्टर सिटी ने जीता था खिताब

मैनचेस्टर सिटी ने हाल ही में इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) 2023-24 का खिताब अपने नाम किया था। टीम ने कुल 8वीं बार और लगाातर चौथी बार EPL का खिताब जीता था। मैनचेस्टर सिटी लगातार चौथी बार EPL की ट्रॉफी उठाने वाली पहली टीम है। डेविड यंग ने इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम मैनचेस्टर सिटी के साथ शानदार प्रदर्शन किया। प्रीमियर लीग क्लब में शामिल होने से पहले यंग इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ थे। उन्होंने 2016 से 2020 तक सीनियर मेंस टीम की देखरेख की। इस दौरान 2019 में इंग्लैंड टीम ने वनडे विश्व कप 2019 जीता।

---विज्ञापन---

यंग के आने से होगा ये सुधार

फिलहाल यंग अस्थाई रूप से इंग्लैंड टीम से जुड़े हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 विश्व कप 2024 के दौरान सपोर्ट स्टॉफ का हिस्सा होंगे। इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कोच मैथ्यू मॉट का मानना ​​था कि यंग की मौजूदगी से कम्युनिकेशन में सुधार होगा। मॉट ने कहा, “वह पहले भी टीम के साथ रह चुके हैं। वह पहले से ही मुझे मैसेज भेजने में एक महान सहयोगी रहे है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि मेरे मैसेज स्पष्ट हों।”

ये भी पढ़ें: सुरेश रैना ने पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को जमकर धोया, शाहिद अफरीदी का नाम लेकर कर रहा था ट्रोल

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: टूर्नामेंट का आंखों देखा हाल बताएंगे ये 40 दिग्गज, लिस्ट में 4 भारतीय भी शामिल

HISTORY

Edited By

Rajat Gupta

First published on: May 24, 2024 05:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें