---विज्ञापन---

RCB की हार पर वायरल हुआ स्टार खिलाड़ी का पुराना पोस्ट, मैक्सवेल को लेकर दिया था चौंकाने वाला बयान

RCB vs RR Glenn Maxwell: आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला एलिमिनेटर मैच में भी फ्लॉप साबित हुआ। मैक्सवेल इस सीजन 10 मुकाबले में सिर्फ 52 रन बना पाए हैं। इस कड़ी में पूर्व स्टार खिलाड़ी का मैक्सवेल को लेकर एक चौंकाने वाला पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: May 23, 2024 08:04
Share :
IPL 2024 RCB Lose Eliminator vs RR Parthiv Patel Post Viral on Glenn Maxwell
ग्लेन मैक्सवेल।

RCB vs RR Glenn Maxwell: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में भी विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला नहीं चला। मैक्सवेल इस नॉक आउट मैच में भी शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि मैक्सवेल ने आरसीबी के लिए इस सीजन कुल 10 मुकाबले खेले, जिनमें 5 की एवरेज से 52 रन बनाए हैं। ऐसे में बेंगलुरु की हार के लिए मैक्सवेल को बड़ा जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। मैक्सवेल पूरे सीजन में अपना योगदान नहीं दे सके हैं। अब आरसीबी की हार पर बेंगलुरु के ही पूर्व स्टार खिलाड़ी का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मैक्सवेल को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था।


ये भी पढ़ें:- RCB की हार का क्या है असली कारण? कप्तान फाफ ने एक नियम को ठहराया जिम्मेदार!

---विज्ञापन---

पूर्व स्टार ने मैक्सवेल को लेकर क्या कहा था

आरसीबी को ग्लेन मैक्सवेल की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में बहुत जरूरत थी। आरसीबी के ऊपर क्रम के बल्लेबाज आउट हो चुके थे, लेकिन रन बन नहीं पाए थे। ऐसे में अगर इस मैच में मैक्सवेल तेज गति से कुछ रन बना जाते, तो बेंगलुरु का स्कोर 200 के पार हो जाता। यहां से मैच का अंजाम कुछ और हो सकता था, लेकिन मैक्सवेल पहले ही गेंद पर चलते बने। इस कड़ी में आरसीबी के पूर्व स्टार खिलाड़ी पार्थिव पटेल का पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में पार्थिव ने मैक्सवेल को लेकर कहा था कि वह आईपीएल 2024 के सबसे ओवररेटेड खिलाड़ी हैं। आपको बता दें कि ओवररेटेड खिलाड़ी ऐसे खिलाड़ी को कहते हैं, जिनके नाम तो बहुत होते हैं, लेकिन वह उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। जिसे दूसरी भाषा में नाम बड़े और दर्शन छोटे भी कहते हैं।


ये भी पढ़ें:- T20 World Cup में शाकिब ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में अश्विन का नाम भी

आईपीएल में फिसड्डी साबित हुए मैक्स

पार्थिव पटेल के इस पोस्ट पर खूब हंगामा भी हुआ था, क्योंकि मैक्सवेल वही खिलाड़ी है, जिन्होंने चोटिल होते हुए भी विश्व कप के अहम मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी। वानखेड़े के मैदान पर खेले गए इस मैच में मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी थी, लेकिन आईपीएल 2024 में वही मैक्सवेल पूरी तरह फिसड्डी साबित हुए हैं। इसी को लेकर पार्थिव पटेल का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। दूसरी ओर आरसीबी के फैंस भी मैक्सवेल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: May 23, 2024 08:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें