---विज्ञापन---

MI VS RCB: दूसरी जीत पर दोनों टीमों की नजर, जानिए कौन किस पर भारी

IPL 2024 Mumbai Indians,Royal Challengers Bengaluru: फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में खेल रही आरसीबी का आईपीएल के इस सीजन में खराब प्रदर्शन जारी है।आरसीबी ने अभी तक 5 मैच खेले है जिसमे उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं बात करें मुंबई की तो इस सीजन में तीन मैचों में मिली हार के बाद मुंबई ने दिल्ली को हराकर पहली जीत दर्ज की। मुंबई जीत की इस लय को बरकरार रखना चाहेगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 11, 2024 18:16
Share :
MI vs RCB

IPL 2024 Mumbai Indians VS Royal Challengers Bengaluru : आईपीएल के 17वें सीजन के 25वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत होगी। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बहुत अहम रहने वाला है। जहां मुंबई ये मैच जीतकर अपने जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं इस सीजन दूसरी जीत की तलाश कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। बात करें इस मैच में पिच के मिजाज की तो शुरुआत में पिच तेज गेंदबाजों की मदद करेगी, लेकिन अगर बल्लेबाज थोड़ी देर पिच पर टिक कर खेलते हैं, तो पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होगा।

---विज्ञापन---

हेड टू हेड

बता दें कि आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 32 मैच खेले गए, जिसमे 18 मैचों में मुंबई और 14 मैचों में बेंगलुरु ने जीत दर्ज की है। वहीं बात करे वानखेड़े स्टेडियम में अब तक खेले गए मैचों की, तो दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मैच खेले गए, जिसमे 7 मैच मुंबई इंडियंस और 3 मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीते। आकड़ों के हिसाब से देखें तो मुंबई का पलड़ा भारी है।

नए कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में लगातार मिली 3 हार के बाद मुंबई को जीत का स्वाद मिल गया है। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को अपने होम ग्राउंड में ही 29 रन से मात दी थी। मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए थे। 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 205 रन ही बना पाई थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पिछले मुकाबले में हराया था।

RCB नहीं दिखा सकी कमाल

वहीं बात करें आरसीबी की तो यह सीजन आरसीबी के लिए बुरा साबित हो रहा है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में खेल रही आरसीबी का आईपीएल के इस सीजन में खराब प्रदर्शन जारी है। आरसीबी ने अभी तक 5 मैच खेले है जिसमे उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन आरसीबी के खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत ही रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल विदेशी खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है।

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्वाइंटस टेबल में -0.843 अंकों के साथ 9वें नंबर पर है। RCB  प्लेआॉफ की दौड़ से लगभग बाहर होती दिख रही है। वहीं बात करें मुंबई इंडियंस की तो 4 मैच में 1 जीत के साथ मुंबई -.704 अंकों के साथ 8वें नबंर पर है।

ये भी पढ़ें : IPL 2024 के बीच T20 WC के लिए हो गया टीम इंडिया का खुलासा, इन 5 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता!

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 11, 2024 06:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें