---विज्ञापन---

IPL 2024: क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने निकाला बाउंड्री विवाद का तोड़, बोले- इससे चीजें पारदर्शी हो जाएंगी

IPL 2024 DC vs RR: भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund) ने संजू सैमसन के विकेट और शाई होप के कैच के बाद अपनी राय रखी है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 8, 2024 18:49
Share :
Sanju Samson Shai Hope Catch Controversy Abhinav Mukund
Sanju Samson Shai Hope Catch Controversy Abhinav Mukund

IPL 2024 DC vs RR: आईपीएल में अंपायर के कई फैसलों पर विवाद हो चुका है। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन के विकेट पर घमासान मचा हुआ है। क्रिकेटप्रेमियों का एक धड़ा कह रहा है कि शाई होप का कैच क्लीन था।

ऐसे में संजू सैमसन को आउट देने का निर्णय सही था, तो दूसरा धड़ा मान रहा है कि शाई होप का पैर बाउंड्री रोप से टच हो गया था। ऐसे में संजू को नॉट आउट मानकर इसे छक्का दिया जाना चाहिए था। हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब बाउंड्री के नजदीक की गई फील्डिंग पर बवाल हुआ हो। ऐसे विवाद आगे न हों, इसका समाधान निकालने के लिए एक क्रिकेटर ने अपना आइडिया दिया है।

---विज्ञापन---

समय बचाने वाला फैसला होगा

दरअसल, संजू सैमसन के विकेट पर मचे बवाल के बीच भारतीय खिलाड़ी अभिनव मुकुंद ने इस विवाद का तोड़ दिया है। अभिनव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- मैं पिछले कुछ समय से लगातार बाउंड्री के नियम में बदलाव के बारे में कह रहा हूं। यह खास तौर पर टी20 क्रिकेट में समय बचाने वाला फैसला होगा। साथ ही आज के बाद विवादों को खत्म करने वाला भी निर्णय हो सकता है।

रोप को छूने से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए

अभिनव के अनुसार, जब गेंद सीधा रस्सी को पार करती है तो 6 रन बनता है। जबकि गेंद जमीन पर लुढ़कती जाती है और रस्सी को छूती है तो 4 रन बनता है। इसे सरल रखना होगा। अभिनव का मानना है कि फील्डर के रस्सी को छूने से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। चाहे बाउंड्री पर फील्डिंग करके चौके-छक्के को रोकना हो या फिर कैच। इससे चीजें पारदर्शी हो जाएंगी।

इसके बाद उनसे एक यूजर ने पूछा- क्या होगा यदि कोई व्यक्ति अपने नियंत्रण में बॉडी के साथ लाइन के अंदर एक शानदार कैच ले ले और गेंद सीमा रेखा के पार चली जाए? इसके जवाब में अभिनव मुकुंद ने लिखा- उसे आउट माना जाएगा।

टच करने से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए

इसके साथ ही एक यूजर ने पूछा- फिर मैच में बाउंड्री रोप का क्या उद्देश्य रह जाएगा? जिसके जवाब में अभिनव ने कहा- चौका या छक्का देने का निर्णय करने के लिए फील्डर के बाउंड्री को टच करने या न करने से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। इसके बाद एक यूजर ने पूछा- यदि फील्डर छलांग लगाकर कैच पकड़ ले और रस्सी पर गिर जाए तो यह बल्लेबाज के साथ अन्याय होगा। अभिनव ने इसका जवाब देते हुए कहा- वैसे भी यह गेंदबाजों के लिए अनुचित है कि हम छोटे मैदानों पर खेलते हैं। एक फुट की रस्सी सही नहीं है।

 

इसके बाद अभिनव ने अपनी बात इस पोस्ट के साथ खत्म की- हल्के-फुल्के अंदाज में कहें तो कैच पर वैसा ही रिएक्शन दिख रहा है, जैसा ऑप्टिकल इल्यूजन व्हाट्सएप फॉरवर्ड में कुछ साल पहले दिखा था। ये ठीक वही तस्वीर है। कुछ लोगों को रस्सी को छूता हुआ पैर दिख रहा है, कुछ को सिर्फ फील्डर की परछाई दिख रही है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हमारी राय का कोई मतलब नहीं है। अभिनव मुकुंद इन दिनों जियोसिनेमा पर कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। वह भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: ‘आखिर में अंपायर का फैसला…’ संजू सैमसन के विकेट विवाद पर संगाकारा ने तोड़ी चुप्पी 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजू सैमसन को BCCI ने दी सजा, अंपायर से बहस करना पड़ा भारी 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजू सैमसन को क्यों नहीं दिया गया DRS, क्या कहता है नियम? 

ये भी पढ़ें: DC vs RR: अंपायरिंग पर फूटा फैंस का गुस्सा, एक मैच में दो बार उठे सवाल 

ये भी पढ़ें: DC vs RR: राजस्थान ने छेड़ी ‘नट-बोल्ट’ की बहस, मैक्गर्क के तूफान से मिला करारा जवाब 

ये भी पढ़ें: DC vs RR: ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर क्यों नहीं खेल रहे? संजू सैमसन ने बताई वजह 

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, बने आईपीएल में ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज 

ये भी पढ़ें: DC Vs RR: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: May 08, 2024 06:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें