---विज्ञापन---

DC Vs RR: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

Yuzvendra Chahal:IPL 2024 के 56वें मुकाबले में मंगलवार को युजवेंद्र चहल ने इतिहास रचा। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1 विकेट लेते ही उन्होंने खास उपलब्धि हासिल की।

Edited By : Rajat Gupta | Updated: May 7, 2024 21:50
Share :
Yuzvendra Chahal becomes first Indian to have completed 350 Wickets in T20 cricket
युजवेंद्र चहल ने अपने नाम की खास उपलब्धि। इमेज क्रेडिट- IPL

Yuzvendra Chahal: IPL 2024 के 56वें मुकाबले में मंगलवार को युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मैच में 1 विकेट लेते ही चहल के टी20 क्रिकेट में 350 विकेट पूरे हुए। वह टी20 क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने 301वें मैच की 298वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। 14वें ओवर की 5वीं गेंद पर चहल ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया। पंत ने 1 छक्के की बदौलत 13 गेंदों पर 15 रन बनाए।


ड्वेन ब्रावो ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है। उन्होंने 573 मैच की 539 पारियों में 625 विकेट चटकाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर राशिद खान (572), तीसरे पर सुनील नरेन (549), चौथे पर इमरान ताहिर (502), 5वें पर शाकिब अल हसन (482), छठे पर आंद्रे रसेल (443), 7वें पर वहाब रियाज (413), 8वें पर लसिथ मलिंगा (390), 9वें पर सोहेल तनवीर (389), 10वें पर क्रिस जॉर्डन (368) और 11वें पर युजवेंद्र चहल (350) हैं।

महंगे रहे युजवेंद्र चहल

मुकाबले में युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन की बात करें तो वह थोड़े महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और 12 की इकॉनमी से 48 रन खर्च कर 1 विकेट चटकाया। IPL के 17वें सीजन में उन्होंने अब तक 11 मैच खेले हैं और 14 सफलताएं प्राप्त की हैं। चहल ने अपने करियर में अब तक 156 IPL मुकाबले खेले हैं और 201 शिकार किए है। टी20 इंटरनेशनल में चहल के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 80 मैच की 79 पारियों में 96 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी औसत 25.09 की और इकॉनमी 8.19 की रही है। 6/25 इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: टीम इंडिया इस तरह जीत सकती है वर्ल्ड कप, ब्रायन लारा ने राहुल द्रविड़ को दी खास सलाह

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: आयरलैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान, पॉल स्टर्लिंग को सौंपी गई कप्तानी

First published on: May 07, 2024 09:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें