Yuzvendra Chahal: IPL 2024 के 56वें मुकाबले में मंगलवार को युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मैच में 1 विकेट लेते ही चहल के टी20 क्रिकेट में 350 विकेट पूरे हुए। वह टी20 क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने 301वें मैच की 298वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। 14वें ओवर की 5वीं गेंद पर चहल ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया। पंत ने 1 छक्के की बदौलत 13 गेंदों पर 15 रन बनाए।
Pant 15 (13) – Yuzi bhai’s 350th T20 wicket! 🔥pic.twitter.com/uoRn3HHMtz
---विज्ञापन---— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 7, 2024
ड्वेन ब्रावो ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है। उन्होंने 573 मैच की 539 पारियों में 625 विकेट चटकाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर राशिद खान (572), तीसरे पर सुनील नरेन (549), चौथे पर इमरान ताहिर (502), 5वें पर शाकिब अल हसन (482), छठे पर आंद्रे रसेल (443), 7वें पर वहाब रियाज (413), 8वें पर लसिथ मलिंगा (390), 9वें पर सोहेल तनवीर (389), 10वें पर क्रिस जॉर्डन (368) और 11वें पर युजवेंद्र चहल (350) हैं।
महंगे रहे युजवेंद्र चहल
मुकाबले में युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन की बात करें तो वह थोड़े महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और 12 की इकॉनमी से 48 रन खर्च कर 1 विकेट चटकाया। IPL के 17वें सीजन में उन्होंने अब तक 11 मैच खेले हैं और 14 सफलताएं प्राप्त की हैं। चहल ने अपने करियर में अब तक 156 IPL मुकाबले खेले हैं और 201 शिकार किए है। टी20 इंटरनेशनल में चहल के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 80 मैच की 79 पारियों में 96 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी औसत 25.09 की और इकॉनमी 8.19 की रही है। 6/25 इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: टीम इंडिया इस तरह जीत सकती है वर्ल्ड कप, ब्रायन लारा ने राहुल द्रविड़ को दी खास सलाह
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: आयरलैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान, पॉल स्टर्लिंग को सौंपी गई कप्तानी