---विज्ञापन---

खेल

ICC ने एशिया कप के बीच इस देश का क्रिकेट बोर्ड किया सस्पेंड, सामने आई चौंकाने वाली वजह

ICC: एशिया कप 2025 में अब तक कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं. सुपर 4 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा फैसला लिया है. आईसीसी ने अमेरिका क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया है. इसकी बड़ी वजह भी सामने आई है. इस एक्शन के बाद बोर्ड के अंदर खलबली मच गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 24, 2025 01:11

International Cricket Council: एशिया कप 2025 का घमासान जारी है. इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने यूएसए क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया है. मंगलवार को आईसीसी की वर्चुअल बोर्ड मीटिंग में यह फैसला लिया गया. इस फैसले के बाद बाद यूएसए क्रिकेट बोर्ड में कई बड़े बदलाव होने की उम्मीद है. हालांकि निलंबित होने के बावजूद यूएसए क्रिकेट टीम आगामी टी-20 विश्व कप 2026 में भाग लेगी. टी-20 विश्व कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे.

साल 2024 में गया था नोटिस

आईसीसी के पास लगातार अमेरिका क्रिकेट बोर्ड से जुड़ी शिकायतें आ रही थीं. साल 2024 में आईसीसी ने अमेरिका क्रिकेट बोर्ड को नोटिस भी भेजा था. वहीं इस साल वार्षिक कॉन्फ्रेंस सिंगापुर में हुई, जिसमें यूएसए क्रिकेट को व्यवस्थित ढांचा तैयार करने के लिए 3 महीने का वक्त दिया गया था. लेकिन यूएस क्रिकेट बोर्ड इसमें विफल रही. आईसीसी लगातार यूएसए क्रिकेट बोर्ड और उसके चेयरमैन वेणु पिसिके को चेतावनी दे रही थी और कहा था कि बोर्ड में पारदर्शी शासन को लाया जाए.

---विज्ञापन---

इसके अलावा चुनाव से ठीक पहले बोर्ड के अंदर उम्मीदवारों के अनुचित चयन और कुछ विशेष व्यक्तियों की जरूरतों अनुसार प्रक्रिया में हेर फेर करने के मामले सामने आते रहे थे. लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स 2028 में भी इस संस्पेंशन का असर नहीं पड़ेगा. यूएसए क्रिकेट टीम उन 6 टीमों में से एक हो सकती है, जो 2028 ओलंपिक खेलों में भाग लेगी. यूएएसए ओलंपिक और पैरालंपिक समिति ने भी आईसीसी के इस फैसले का समर्थन किया है. लेकिन लगातार प्रयासों के बाद भी बोर्ड वेणु पिसिके अपना पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: SL vs PAK: श्रीलंका के खिलाफ भी शर्मनाक हरकत करने से बाज नहीं आया पाकिस्तानी गेंदबाज, मैदान पर बना कॉपीकैट  

टी-20 विश्व कप 2024 में लिया था हिस्सा

टी-20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेला गया था. इस टूर्नामेंट में यूएसए ने औसतन खेल दिखाया था. हालांकि अमेरिका ने पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को भी हराया था. इस मैच में यूएसए ने सुपर ओवर के तहत 5 रनों से जीत हासिल की थी. यूएएसए ने इस टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेले थे. टीम ने 1 जीत हासिल की थी और 4 मुकाबले अमेरिका को गंवाने पड़े थे. वहीं एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, टीम में मचेगी उथल-पुथल!  

First published on: Sep 24, 2025 01:11 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.