---विज्ञापन---

खेल

IND vs UAE: संजू सैमसन-कुलदीप यादव को मौका, अर्शदीप हुए बाहर, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

India vs UAE: भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यहां आप दोनों टीमों की प्लेइंग 11 देख सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 10, 2025 20:51

India vs UAE: भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहला मुकाबला खेल रही है। पहले मैच के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

संजू को मिला मौका

संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में मौका मिला है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह को मौका नहीं मिला है। अर्शदीप टी-20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। ऐसे में उन्हें मौका न देना समझ से परे है।

---विज्ञापन---

सूर्या ने क्या कहा?

टॉस के बाद सूर्या ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे। विकेट अच्छा और ताजा लग रहा है। आज भी नमी है, बाद में ओस पड़ सकती है। अगर हमें मौका मिले, तो हम कुछ भी करने को तैयार हैं, लेकिन आज हम गेंदबाजी करना चाहते हैं। हम यहां जल्दी आ गए, 3-4 अच्छे अभ्यास सत्र किए और एक दिन की छुट्टी भी ली।

वसीम ने दिया बड़ा बयान

टॉस के बाद यूएई के कप्तान ने कहा कि हम गेंदबाजी पर भी ध्यान दे रहे थे। पिच ताजा है और शायद गेंद शुरुआत में कुछ हरकत करेगी। हमने अच्छी सीरीज खेली, कई सकारात्मक बातें सीखीं और हम उस सीरीज से आत्मविश्वास से भरे हैं। हम स्पिनरों और तेज गेंदबाजों, जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों के साथ एक अच्छे संयोजन के साथ उतर रहे हैं।

---विज्ञापन---

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

संयुक्त अरब अमीरात : मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (डब्ल्यू), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह।

भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

First published on: Sep 10, 2025 07:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.