Ben Stokes on Ranchi Pitch: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच खेला जाएगा। मुकाबले से पहले दोनों ही टीमें रांची पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के कप्तान पिच को अच्छी तरह से परखने की कोशिश में लगे हैं। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जब रांची की पिच को परखा तो वह दंग रह गए। स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के एक अन्य खिलाड़ी ओली पोप भी रांची की पिच देख हैरान हो गए हैं। स्टोक्स ने पिच को लेकर कहा कि मैंने ऐसी पिच आज तक नहीं देखी है। चलिए आपको बताते हैं स्टोक्स ने पिच में क्या खास बात देखकर यह बयान दिया है।
Ben Stokes Started bowling in Ranchi. He bowled for 20 minutes.pic.twitter.com/Fx12XOgwCF
---विज्ञापन---— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) February 21, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: RCB और CSK के बीच खेला जा सकता है ओपनिंग मैच, जानें कैसा है दोनों के बीच हेड 2 हेड रिकॉर्ड
‘दूर से हरी-भरी दिखती है पिच’
बेन स्टोक्स ने पिच को देखने के बाद कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस पिच पर कैसे खेलेंगे। मैंने आज तक ऐसी पिच नहीं देखी थी। इस पिच की सबसे खास बात है कि दूर से देखने पर यह हरी-भरी लगती है, लेकिन जब मैंने इसे पास जाकर देखा तो इसमें काफी दरारें हैं। इस मैदान पर बल्लेबाजी काफी मुश्किल होने वाली है। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि पिच के बारे में क्या कहूं, मुझे कुछ पता ही नहीं चल रहा है कि यह कैसी पिच है। देखते हैं कि इस पिच पर कैसे खेला जा सकता है। स्टोक्स ने आगे कहा कि ड्रेसिंग रूम से पिच अच्छी दिख रही थी, लेकिन वहां पहुंचने के बाद पता चला कि मिट्टी भुरभुरा है और यहां पर काफी दरारें हैं।
STORY | I've never seen something like that before: Ben Stokes on Ranchi pitch
READ: https://t.co/yGx0d8LT2P
(PTI Photo) pic.twitter.com/xjKv1NB2dl
— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: श्रेयस अय्यर ने दर्द की शिकायत पर छोड़ी रणजी ट्रॉफी, NCA ने बताया फिट; आईपीएल खेलने पर सस्पेंस
‘रांची में मुश्किल होगी बल्लेबाजी’
इंग्लैंड के एक अन्य खिलाड़ी ओली पोप ने इस पिच को लेकर कहा कि मैदान का एक साइड का विकेट काफी खराब है, जबकि दूसरे साइड का विकेट थोड़ा ठीक लग रहा है। इसको लेकर अभी अधिक नहीं बता सकता हूं कि यह कैसी खेलने वाली है। भारतीय टीम के विकेट देखने के बाद ही हम देख पाएंगे कि क्या होता है। भारतीय टीम जिस प्रकार खेलेगी, इसके बाद हम आगे का फैसला कर सकेंगे। स्टोक्स और पोप के बयान से यह साफ हो गया है कि इस मैदान पर करिश्माई गेंदबाजी होने वाली है। दोनों ही खिलाड़ियों ने इस बात की ओर इशारा कर दिया है कि मैदान पर बल्लेबाजी मुश्किल होने वाली है।
Ben Stokes gives his early thoughts on an "interesting" Ranchi pitch 👀https://t.co/T4Jp7RC1KA | #INDvENG pic.twitter.com/6TLYFhmRWt
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 21, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: हर टेस्ट मैच के बाद यशस्वी जायसवाल ने रैंकिंग में लगाई छलांग, जानें 73वें से 15वें स्थान तक का सफर
भारत की सीरीज पर बढ़त
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने बढ़त कायम कर ली है। अभी तक सीरीज के 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें पहला मुकाबला इंग्लैंड के नाम रहा था। इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेला गया मैच अपनी झोली में डाल लिया था, इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया, जिसे भारत ने जीत लिया था। फिर सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान पर खेला गया, भारत ने इस मुकाबले में भी ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। अब सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जाएगा। अगर भारत इस मैच को भी अपनी झोली में डाल लेता है, तो सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगा।