---विज्ञापन---

IND vs ENG: हर टेस्ट मैच के बाद यशस्वी जायसवाल ने रैंकिंग में लगाई छलांग, जानें 73वें से 15वें स्थान तक का सफर

Yashasvi Jaiswal Ranking: यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अविश्वसनीय छलांग लगाई है। खिलाड़ी ने अभी तक सिर्फ 7 टेस्ट मैच खेले हैं और रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। चलिए आपको बताते हैं खिलाड़ी ने यह सफर कैसे तय किया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Feb 22, 2024 08:55
Share :
India vs England Yashasvi Jaiswal Test Ranking Journey from 73th to 15th position
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल।

Yashasvi Jaiswal Ranking: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में छा गए हैं। इस एक सीरीज ने जायसवाल को क्रिकेट की दुनिया का बेताज बादशाह बना दिया है। 22 वर्षीय जायसवाल ने अपने प्रदर्शन से करोड़ों लोगों को दीवाना बना लिया है। इस प्रदर्शन का जायसवाल को तोहफा भी मिला है। आईसीसी ने कल यानी बुधवार को टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की है। इसमें यशस्वी जायसवाल ने लंबी छलांग लगाई है। जायसवाल टेस्ट रैंकिंग में 30वें स्थान से सीधे 15वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं बल्लेबाज ने ये सफर कैसे तय किया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह खेलना चाहते थे रांची टेस्ट, फिर क्यों दिया मैनेजमेंट ने आराम?

73वें से 15वें रैंकिंग तक का सफर

बता दें कि जब यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच खेला था, उस दौरान बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में 73वें स्थान पर थे। जायसवाल अभी तक 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इसके साथ ही खिलाड़ी 73वें से सीधा 15वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेलने के बाद खिलाड़ी 73वें से सीधा 63वें स्थान पर पहुंच गए थे, लेकिन तीसरा टेस्ट मैच खेलने के साथ ही खिलाड़ी के रैंकिंग में फिर से गिरावट आ गई और फिर से 69वें स्थान पर चले गए। साउथ अफ्रीका का दौरा खिलाड़ी के लिए कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने अपने करियर का तीसरा और चौथा टेस्ट मैच अफ्रीकी दौरे पर ही खेला था। चौथा मैच खेलने के बाद जायसवाल की रैंकिंग में और अधिक गिरावट आई और वह 71वें स्थान पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: चौथे टेस्ट में भारत की सीरीज जीतने पर नजर, जानें कैसा है रांची में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खराब रहा था प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद ऐसा लगा कि अब यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं मिलेगा, लेकिन भारत के कप्तान और कोच ने जायसवाल पर फिर से भरोसा जताया और खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ भी सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया। फिर क्या था, इंग्लैंड के खिलाफ खिलाड़ी इस कदर उबरे कि पूरी दुनिया में छा गए और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। जायसवाल ने जब इंग्लैंड के खिलाफ पहला और अपने करियर का 5वां टेस्ट मैच खेला, तो उन्होंने रैंकिंग में फिर उछाल प्राप्त की और 55वें स्थान पर पहुंच गए थे। इसके बाद जायसवाल ने करियर के छठे मुकाबले और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में दोहरा शतक जड़ दिया, इसके बाद बल्लेबाज 30वें स्थान पर पहुंच गए। इसके अगले ही मैच में बल्लेबाज ने एक और दोहरा शतक ठोक दिया और इसके साथ ही वह अब 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

https://twitter.com/shayu9682/status/1760216925521789231

ये भी पढ़ें:- IPL 2024 Schedule: चेन्नई में 22 मार्च को होगी ओपनिंग सेरेमनी! कब खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?

टेस्ट रैंकिंग में लगाई अविश्वसनीय छलांग

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट में अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था। इससे बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। हर तरफ जायसवाल की चर्चा होने लगी थी। यहां तक कि खिलाड़ी की तुलना भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से भी की जाने लगी। इसके बाद जायसवाल ने सीरीज के अगले ही मैच में  फिर से दोहरा शतक ठोक दिया। यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला था, जो कि राजकोट में खेला गया था। लगातार 2 दोहरे शतक जड़ने के बाद खिलाड़ी ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Feb 22, 2024 08:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें