India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला जा रहा है। मैच के 2 दिन पूरे हो चुके हैं। दोनों टीमें अभी बराबरी पर दिख रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए थे। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ये तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाए थे, हालांकि दूसरे दिन का अपना आखिरी ओवर बुमराह कभी नहीं भूल पाएंगे। इस ओवर में बुमराह ने 3 नो बॉल फेंकी।
हैरी ब्रूक को मिला जीवदान
जो रूट के आउट होने के बाद हैरी ब्रूक बल्लेबाजी करने आए थे, वहीं आखिरी में बुमराह ने ब्रूक को अपनी बाउंसर के जाल में फंसा लिया था। बुमराह की बाउंसर पर ब्रूक का मोहम्मद सिराज ने कैच पकड़ लिया था, लेकिन तभी अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया। जिससे हैरी ब्रूक को जीवनदान मिल गया।
🚨 JASPRIT BUMRAH: 13-2-48-3 🚨
England 209/3 during Stumps on Day 2, trailing by 262 runs in the first innings, it has been one man show by Bumrah at Leeds, The Greatest Indian fast bowlers ever doing the business 🐐 pic.twitter.com/LjnudyoIG6
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 21, 2025
अगर बुमराह की ये गेंद नो बॉल न होती तो ब्रूक को बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौटना पड़ता। अब देखने वाली बात होगी कि तीसरे दिन हैरी ब्रूक कितनी लंबी पारी खेलते हैं? अपने आखिरी ओवर में बुमराह ने कुल 9 गेंद डाली थी।
BUMRAH GETS BROOK FOR A DUCK BUT ITS A NO-BALL ❌ pic.twitter.com/ejmKNGwGLw
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 21, 2025
दूसरे दिन इंग्लैंड को लगे 3 झटके
गेंदबाजी में दूसरे दिन टीम इंडिया की शानदार शुरुआत रही थी और बुमराह ने पारी की शुरुआत में ही टीम इंडिया को पहली सफलता दिला दी थी। बुमराह ने जैक क्राउली को 4 रन के स्कोर पर आउट कर दिया था। इसके बेन डकेट 62 और जो रूट 28 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं ओली पोप ने दूसरे दिन शानदार शतक लगाया। फिलहाल ओली पोप 100 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद है दूसरी तरफ हैरी ब्रूक अभी अपना खाता नहीं खोल पाए हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 3 बल्लेबाजों के शतक के बाद भी टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, गिल की कप्तानी में पहली बार हुआ ऐसा