भारतीय टीम के 471 रनों के जवाब में दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं। ओली पोप 100 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं तीनों ही विकेट भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने हासिल किए हैं।
Ind vs Eng 1st Test Day 2: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जा रहा है। जहां पर भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन बनाए। यशस्वी जयसवाल के 101 रनों के बाद कप्तान शुभमन गिल ने 147 रनों की अहम पारी खेली। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी 134 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स और जोश टंग ने 4-4 विकेट अपने नाम किए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने इसके जवाब में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं। ओली पोप 100 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इसके अलावा बेन डकेट ने भी 62 रनों की अहम पारी खेली। भारतीय टीम के लिए तीनों ही विकेट जसप्रीत बुमराह ने निकाले हैं। मुकाबले का तीसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है।
जो रूट और ओली पोप के बीच चल रही शानदार पार्टनरशिप को जसप्रीत बुमराह ने तोड़ दिया है। जो रूट को बुमराह ने 28 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है।
इंग्लैंड के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरी ओली पोप ने शानदार शतक जड़ा। पोप 125 गेंदों में 100 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लिश टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 200 रन पूरे कर लिए हैं। ओली पोप और जो रूट बेहद आसानी से बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य भारतीय गेंदबाज बेहद प्रभावहीन नजर आ रहे हैं।
इंग्लैंड की टीम धीरे-धीरे करके मैच में शानदार वापसी कर रही है। नंबर 3 के बल्लेबाज ओली पोप शानदार बल्लेबाजी करके अब शतक की ओर बढ़ रहे हैं। पोप 86 रन बनाकर तो वहीं जो रूट 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
बेन डकेट के रूप में दूसरा विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजों ने कमबैक किया है। ओली पोप और जो रूट दोनों संभल कर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह सेना देशों में टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वसीम अकरम के नाम 146 विकेट दर्ज थे। अब बुमराह 147 विकेट के साथ उनसे आगे निकल गए हैं।
Jasprit Bumrah now has the most Test wickets by an Asian bowler in the SENA countries, surpassing Wasim Akram 🌟 pic.twitter.com/vKit8dMNrG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 21, 2025
डकेट की अर्धशतकीय पारी का अंत हो गया। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन जाने के लिए मजबूर कर दिया। 28.3 ओवर में उन्होंने टीम का साथ छोड़ दिया। डकेट के बल्ले से 94 गेंदों में 62 रन निकले। इंग्लैंड का स्कोर 126/2 है।
भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए हैं, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 28 ओवर के बाद 121 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड टीम फिलहाल 350 रन पीछे है।
बेन डकेट के बाद अब ओली पोप ने अर्धशतक जमा दिया है। वह 66 गेंदों में 53 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड का स्कोर 25 ओवर के बाद 113/1 है। बेन डकेट और ओली पोप शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ी संयम भरी बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशन कर रहे हैं। भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को जल्द से जल्द तोड़ने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
इंग्लैंड ने 22.2 ओवर में 107 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 70 गेंदों में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ओली पोप और बेन डकेट शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ी अर्धशतक के करीब हैं। बेन डकेट 59 गेंदों में 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि ओली पोप 45 गेंदों में 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड का स्कोर 18.3 ओवर के बाद 91/1 है।
बेन डकेट और ओली पोप ने मिलकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को संभाला है। इंग्लिश टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं। बुमराह को छोड़कर अन्य भारतीय गेंदबाज इस दौरान बेहद औसत दर्जे के नजर आ रहे हैं।
पहले ओवर में ही विकेट गंवाने के बाद भी इंग्लैंड की टीम 50 रनों का आंकड़ा पर कर चुकी है। ओली पोप और बेन डकेट फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं।
इंग्लिश टीम की बेहद खराब शुरुआत हुई है। पारी के पहले ओवर में ही जैक क्रॉली को जसप्रीत बुमराह ने 4 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया। करुण नायर ने स्लिप पर शानदार कैच पकड़ा।
भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन बनाए हैं। जवाब में इंग्लैंड टीम की पारी शुरू हो गई है।
हेडिंग्ले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश के कारण कुछ देर खेल रूका था। हालांकि अब बारिश रूक गई है और जल्द ही इंग्लैंड की पारी शुरू होने वाली है।
भारतीय टीम 471 रनों पर ऑलआउट हो गई है। इसके बाद इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने के लिए उतरना था। हालांकि बारिश ने मैदान पर दस्तक दी। इस वजह से खेल को रोक दिया गया है। खिलाड़ी और अपंयार बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं।
भारतीय टीम 471 रनों पर सिमट गई है। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
रविंद्र जडेजा 15 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 112.1 ओवर के बाद 469/2 है। क्रीज पर प्रसिद्ध कृष्णा बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। वह 5 गेंदों में अपना खाता तक नहीं खोल सके। भारत का स्कोर 111.3 ओवर के बाद 469/8 है।
लीजिए अब शार्दुल ठाकुर भी पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। बेन स्टोक्स की झोली में एक और विकेट आया है। शार्दुल महज एक रन बनाकर आउट हो गए हैं। लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 454 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए हैं।
ऋषभ पंत की 134 रन की शानदार पारी का डीएंड हो गया है। पंत को टंग ने पवेलियन भेजा है। भारतीय टीम ने अपना छठा विकेट 453 के स्कोर पर गंवा दिया है।
8 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में लौटे करुण नायर बिना खाता खोले पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। करुण जाहिर तौर पर इस तरह से पवेलियन नहीं लौटना चाहते होंगे।
ऋषभ पंत के बल्ले से एक छोर से चौके-छक्कों की बारिश जारी है। उनका साथ निभाने करुण नायर आए हैं, जिनका अभी खाता नहीं खुल सका है। भारतीय टीम के स्कोर बोर्ड पर 442 रन लग चुके हैं।
कप्तान शुभमन गिल की 147 रन की शानदार पारी का अंत हो गया है। बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में गिल अपना विकेट गंवा बैठे हैं।
ऋषभ पंत ने सिक्स के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपना सातवां शतक पूरा कर लिया है। विदेशी सरजमीं पर पंत के बल्ले से एक और शानदार पारी।
ऋषभ पंत और शुभमन गिल के आगे इंग्लिश बॉलिंग अटैक पूरी तरह से बेबस नजर आ रहा है। पंत अपने शतक से महज 3 रन दूर हैं, जबकि गिल भी 143 पर पहुंच चुके हैं।
ऋषभ पंत और कप्तान शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी लीड्स में दूसरे दिन भी जारी है। दोनों बेहद आसानी से इंग्लिश गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं। पंत अपने शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं।
दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। 88 ओवर के बाद भारत का स्कोर 368/3 है। शुभमन 132 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि पंत 69 रन बनाकर शतक की ओर बढ़ रहे हैं।
शुभमन गिल ने अभी तक टेस्ट करियर में एक भी दोहरा शतक नहीं लगाया है। ऐसे में दूसरे दिन फैंस को कप्तान गिल से दोहरे शतक की उम्मीद होगी।
Final preparations for the India batters 🇮🇳 pic.twitter.com/yTO3dkIVOP
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 21, 2025
फिलहाल टीम इंडिया ने 359 रन बना लिए है। अब टीम इंडिया का लक्ष्य 500 या उससे ज्यादा रन बनाना होगा, ताकी गेंदबाजी के दौरान टीम इंडिया इंग्लैंड पर ओर ज्यादा दबाव बना सके।
पहले दिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतक लगाए थे। जिसके बाद अब तीसरे दिन ऋषभ पंत से शतक की उम्मीद होगी। पंत 65 रन बनाकर नाबाद हैं।
लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा हल्की बारिश की भी संभावना है। जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की ज्यादा संभावना होगी, हालांकि मैच समय से शुरू होगा।