IND vs AUS: पर्थ से विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2027 की भरी हुंकार! इशारों ही इशारों में करोड़ों फैंस को दी खुशखबरी
india vs australia 1st odi virat kohli latest statement on perth
India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. शुभमन गिल इस सीरीज में पहली बार वनडे टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी हो रही है. वहीं इस समय इस बात की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है कि क्या वर्ल्ड कप 2027 में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं? हालांकि इसको लेकर विराट कोहली की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट तो सामने नहीं आया है लेकिन मैच से पहले कोहली ने इशारों ही इशारों में फैंस को संकेत दे दिया है.
मैच से पहले क्या बोले विराट कोहली?
पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे मैच से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और पूर्व भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री ने विराट कोहली का इंटरव्यू किया. इस दौरान कोहली ने बताया कि “मैं तरोताजा महसूस कर रहा हूं, तरोताजा और फिट दिख रहा हूं, नेट और फील्डिंग सत्रों में अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा हूं.”
VIRAT KOHLI ABOUT THE 4 MONTH BREAK:
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2025
"Well to be honest, I mean the amount of cricket I’ve played over the last 15-20 years, I’ve actually not rested at all if that makes sense. I’ve probably played the most number of games in the last 15 years in international cricket,… pic.twitter.com/TqNhwXDOWu
आगे उन्होंने कहा सच कहूं तो, पिछले 15-20 सालों में मैंने जितना क्रिकेट खेला है, उसमें मैंने बिलकुल भी आराम नहीं किया है, अगर यह समझ में आता है. मैंने पिछले 15 सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, आईपीएल को मिलाकर, शायद सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. इसलिए मेरे लिए यह एक बहुत ही ताजगी भरा समय था.”
कोहली ने बताया “मैं पहले से कहीं ज्यादा फिट महसूस कर रहा हूं, अगर नहीं भी तो उतना ही और हां, जब आपको पता होता है कि आप खेल सकते हैं और मानसिक रूप से आपको पता होता है कि मैदान पर क्या करना है, तो आप ताजगी महसूस कर सकते हैं, बस शारीरिक तैयारी पर ध्यान देने की जरूरत है.””