---विज्ञापन---

IND vs ZIM: टी20 सीरीज से पहले टीम में बड़ा बदलाव, मिल गया नया कोच

IND vs ZIM T20 Series: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 6 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीम को नया बॉलिंग कोच मिल गया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jul 5, 2024 11:49
Share :
IND vs ZIM
IND vs ZIM

IND vs ZIM T20 Series: भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर पहुंची है। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा। वहीं इस मैच से ठीक पहले जिम्बाब्वे टीम ने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है। अब मेजबान टीम को नया बॉलिंग कोच मिल चुका है। जो इस सीरीज के दौरान जिम्बाब्वे टीम को कोचिंग करते हुए दिखाई देगा।

चार्ल लैंगवेल्ट बने बॉलिंग कोच

टीम इंडिया के साथ होने वाली टी20 सीरीज से पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। अब चार्ल लैंगवेल्ट को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। चार्ल लैंगवेल्ट इससे पहले अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमों के लिए भी कोचिंग कर चुके हैं। अब जिम्बाब्वे टीम के लिए चार्ल लैंगवेल्ट काफी सार अनुभव लेकर आए हैं जो इस सीरीज में देखने के लिए मिल सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND Vs ZIM: इन 4 खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम है जिम्बाब्वे टूर, जमकर कर रहे प्रैक्टिस

नए कोच के साथ टीम इंडिया भी पहुंची

टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल खत्म हो गया है। हालांकि अब टीम इंडिया के नए हेड के रूप में पूर्व दिग्गड गौतम गंभीर को देखा जा रहा है, गंभीर बीसीसीआई की पहली पसंद बने हुए हैं। गंभीर को अभी तक ऑफिशियल तरीके से कोच नहीं बनाया गया है, जिसके चलते जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया है। इसके अलावा टीम इंडिया कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें:- न अनुष्का, न वामिका और अकाय, विराट के मोबाइल फोन की स्क्रीन पर लगी ये खास तस्वीर

ये भी पढ़ें:- जसप्रीत बुमराह का संन्यास को लेकर बड़ा बयान, वानखेड़े में हजारों फैंस के सामने कही बड़ी बात

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jul 05, 2024 11:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें