जॉन कैम्पबेल के रूप में वेस्टइंडीज को पहली पारी में पहला झटका लगा है, जॉन 10 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया को ये पहली सफलता दिलाई. वेस्टइंडीज का स्कोर 22/1
India vs West Indies 2nd Test Day 2 Live Score in Hindi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है. पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 318 रन बनाए थे.
केएल राहुल और साई सुदर्शन के रूप में टीम इंडिया को पहले दिन 2 झटके लगे थे. वहीं यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. जायसवाल ने पहले दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 173 रन बनाए थे. अब दूसरे दिन जायसवाल की नजरें की दोहरा शतक लगाने पर होंगी.
ये भी पढ़ें:-‘उसमें 300 रन बनाने की भूख’, अनिल कुंबले ने इस युवा खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे
पहले दिन केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए थे, तो वहीं साई सुदर्शन के बल्ले से 87 रनों की पारी निकली थी, इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
नीचे पढ़ें पल-पल की अपडेट्स
वेस्टइंडीज की पहली पारी में बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. जॉन कैम्पबेल और टैगेनारिन चंद्रपॉल क्रीज पर मौजूद हैं, जसप्रीत बुमराह ने मेडन ओवर के साथ शुरुआत की है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे मैच के दूसरे दिन 518 रन पूरे करने के बाद टीम इंडिया ने पारी को घोषित कर दिया, पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से जायसवाल ने 175 और कप्तान गिल ने नाबाद 129 रन बनाए.
शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया. ये उनके टेस्ट करियर का 10वां शतक है. टीम इंडिया का स्कोर 485/4
लंच के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है. कप्तान गिल और ध्रुव जुरेल क्रीज पर मौजूद हैं. गिल अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं.
दूसरे दिन लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 427 रन बनाए लिए. फिलहाल कप्तान शुभमन गिल 75 और ध्रुव जुरेल 7 रन बनाकर नाबाद है. पहले सेशन में टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल और नितीश रेड्डी के रूप 2 झटके लगे.
टीम इंडिया को नितीश रेड्डी के रूप में चौथा झटका लगा है.नितीश अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे और अपने अर्धशतक के भी करीब थे. रेड्डी 43 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया का स्कोर 417/4
दूसरे दिन पहले ही सेशन में टीम इंडिया का स्कोर 400 के पार पहुंच चुका है. शुभमन गिल और नितीश रेड्डी कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. गिल अपने शतक तो रेड्डी अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 401/3
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. टीम इंडिया का स्कोर 371/3
दूसरे दिन की शुरुआत में टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल के रूप में तीसरा बड़ा झटका लगा. जायसवाल 175 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया का स्कोर 329/3
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं.
पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. जायसवाल ने बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली टेस्ट के पहले दिन 173 रन बनाए थे. ऐसे में आज दूसरे दिन उनके नजरें दोहरा शतक लगाने पर होगी.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. सुबह 9:30 बजे दूसरे दिन का खेल शुरू होगा.