Varun Chakaravarthy Trolls Pakistan: एशिया कप 2025 को टीम इंडिया के रूप में नया चैंपियन मिल चुका है. फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. हालांकि चैंपियन बनने के बाद भी टीम इंडिया ट्रॉफी से वंचित रही. दरअसल मैच के बाद टीम इंडिया ने एसीसी और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के जीत का जश्न मनाया. वहीं अब टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करके पाकिस्तान को ट्रोल करने का काम किया है.
वरुण चक्रवर्ती ने पाकिस्तान को किया ट्रोल
अक्सर देखा जाता है कि कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतकर खिलाड़ी अलग-अलग भी ट्रॉफी के साथ अपनी-अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने भी ट्रॉफी के साथ सोते हुए तस्वीर शेयर की थी. वहीं काम अब वरुण चक्रवर्ती करते दिखे, लेकिन उनका अंदाज थोड़ा अलग रहा जिसने पाकिस्तान को ट्रोल करने का काम किया है. वरुण चक्रवर्ती ने चाय के कप के साथ तस्वीर शेयर की है. इसके कैप्शन में खिलाड़ी ने लिखा कि अख्खा दुनिया एक तरफ और मेरा इंडिया एक तरफ…जय हिंद!
" Akkha duniya ek taraf, aur mere india ek taraf " 🇮🇳🙂
— Varun Chakaravarthy🇮🇳 (@chakaravarthy29) September 29, 2025
Jai hind !!! 🇮🇳 pic.twitter.com/FmjhkPMUaf
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: क्या विजेता टीम के अलावा कोई और रख सकता है ट्रॉफी? जानें पूरा नियम
टीम इंडिया को अभी तक नहीं मिली ट्रॉफी
जब टीम इंडिया ने मैच जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था, तो नकवी ट्रॉफी और मेडल लेकर अपने होटल पहुंच गए. मोहसिन नकवी की ये गिरी हुई हरकत भारतीय फैंस को रास नहीं आई. जबकि टीम इंडिया मोहसिन नकवी के अलावा किसी और सदस्य के हाथ से ट्रॉफी लेने के लिए तैयार थी, लेकिन नकवी ने ऐसा नहीं किया. जिसके बाद अब बीसीसीआई नवंबर में आईसीसी के साथ होने वाली बैठक में इस मुद्दे को जोर उठाने के लिए तैयार है, जिसके चलते नकवी को आईसीसी की फटकार भी लग सकती है.
टीम इंडिया ने लगातार जीते 7 मैच
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 7 मैच खेले और सभी मैचों में जीत हासिल की. इस दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 3 बार हराया. पहले ग्रुप स्टेज फिर सुपर-4 और आखिर में फाइनल में भी पाकिस्तान को टीम इंडिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा.