IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में भारत के 4 खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर के दिखाया है। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी को समेटने में अहम योगदान निभाया और एक बार फिर से 5 विकेट अपने नाम किए। दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही वो रंग में नजर आए और उन्होंने रूट और स्टोक्स को बोल्ड कर वापसी की राह दिखाई। इसके अलावा मैच के पहले दिन टीम इंडिया को पहले विकेट की दरकार थी तभी अपना पहला ही ओर फेंकने आए नितीश कुमार रेड्डी ने 2 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को सफलता दिलाई। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने भी विकेट के पीछे 2 कमाल के कैच पकड़े। इसके शुभमन गिल ने भी इस मैच में शानदार कप्तानी की और फील्ड पर सभी खिलाड़ियों के बात करते हुए नजर आए.
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: ‘बॉल चेंज कॉन्ट्रोवर्सी’ पर दिग्गजों ने शुभमन गिल को घेरा, बताया कप्तानी में कहां हुई चूक