---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह कप्तान होंगे या नहीं? BCCI ने लिया बड़ा फैसला

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से कई टेस्ट नहीं खेल पाए हैं। वो अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरेंगे।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 5, 2025 08:41
Rohit Sharma Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah India vs England: सभी भारतीय खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2025 में बिजी हैं। आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे, जहां टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बताया जा रहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कोई लीडरशिप रोल नहीं दिया जाएगा। इस सीरीज के साथ भारत के नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का चक्र शुरू हो जाएगा। यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी।

सारे मैच नहीं खेलेंगे बुमराह

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने दावा किया कि सिलेक्टर्स एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में रखना चाहते हैं, जो सभी 5 टेस्ट मैचों में कप्तान और उप-कप्तान के रूप में हिस्सा ले। रिपोर्ट में कहा गया है कि बुमराह सभी मैच नहीं खेलेंगे। सूत्र ने आगे कहा, ‘हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध हो और उसे उप-कप्तान की भूमिका दी जानी चाहिए। बुमराह सभी पांच मैच नहीं खेलेंगे, इसलिए हम अलग-अलग मैच के लिए अलग-अलग उप-कप्तान नियुक्त नहीं करना चाहते। बेहतर होगा कि कप्तान और उप-कप्तान सुनिश्चित हों और सभी पांच टेस्ट खेलें।’

---विज्ञापन---

चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं खेले बुमराह

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पीठ में चोट लगने के बाद बुमराह ने आईपीएल 2025 में वापसी की। पिछले कैलेंडर ईयर में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले गेंदबाज थे। सिलेक्टर्स ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत ही यह फैसला लिया है कि वह इंग्लैंड में सभी 5 टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। चोट की वजह से ही बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल 2025 के पहले हाफ में नहीं खेल पाए थे।

यह भी पढे़ं: IPL 2025: बड़ी जीत के साथ पंजाब ने मुंबई को पछाड़ा, टॉपर RCB की भी बढ़ी टेंशन

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: May 05, 2025 08:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें