---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS 2nd ODI Highlights: रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया ने 2-0 से गंवाई सीरीज

IND vs AUS 2nd ODI Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया. जहां पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 264 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 विकेट से मुकाबला जीत लिया. इसी के साथ भारतीय टीम सीरीज भी 2-0 से हार गई.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Oct 23, 2025 17:31
IND VS AUS 2nd ODI Highlights
IND VS AUS 2nd ODI Highlights

India vs Australia 2nd ODI Highlights in Hindi: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया. जहां पर मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. जिसका फायदा उठाकर शुभमन गिल की टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 46.2 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 265 रन बना लिए और मैच के साथ ही साथ सीरीज को भी अपने नाम कर लिया.

टीम इंडिया ने बनाया था सम्मानजनक स्कोर 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 73 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल और विराट कोहली इस मैच में भी बुरी तरह से फेल हो गए, लेकिन उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने अहम 61 रनों की पारी खेली. ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी 44 रनों की पारी खेली. अंत में हर्षित राणा ने नाबाद 24 रनों की तो वहीं अर्शदीप सिंह ने 13 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 264 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने 4 विकेट तो वहीं जेवियर बार्टलेट ने 3 विकेट अपने नाम किया. मिचेल स्टार्क ने भी 2 विकेट झटके.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका सीरीज को लेकर आई 5 बड़ी खबर, रोहित-विराट पर भी आया बड़ा अपडेट

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज भी किया अपने नाम 

265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 28 रनों की पारी खेली. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे मैथ्यू शॉर्ट ने 78 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली. मैट रेनशॉ ने भी 30 रन जोड़कर उनका साथ दिया. युवा बल्लेबाज कूपर कोनोली ने नाबाद रहते हुए 53 गेंदों में 61 रन बनाए. वहीं मिचेल ओवेन ने भी 36 रन बनाए. जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. सीरीज भी ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत लिया. शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया किसी भी फॉर्मेट में कोई सीरीज हारी है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे अजीत अगरकर, दूसरे वनडे से पहले रोहित-विराट की नेट्स पर देखी बल्लेबाजी

17:11 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर ली. कूपर कोनोली ने नाबाद 61 रन बनाकर अपनी टीम को जिताया. इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज 2-0 से हार गई है. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अनौपचारिकता मात्र रह गया है.

17:05 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया 8वां विकेट

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मिचेल स्टार्क के रुप में 8वां विकेट गंवा दिया है. स्टार्क 4 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 260 रनों पर 8वां विकेट गंवाया है. उन्हें अब जीत के लिए सिर्फ 5 रन ही चाहिए.

16:58 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: अर्शदीप सिंह को मिला दूसरा विकेट

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने जेवियर बार्टलेट को 3 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 45 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए हैं. जीत के लिए अब उन्हें 30 गेंदों में 10 रन ही चाहिए.

16:47 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: कूपर कोनोली ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए ऑलराउंडर कूपर कोनोली ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा. कूपर 45 गेंदों में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोनोली के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया मैच में बहुत आगे निकल गई.

16:45 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: मिचेल ओवेन को सुंदर ने भेजा पवेलियन

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल ओवेन 36 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 43 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 248 रन बना लिए हैं. उन्हें जीत के लिए 42 गेंदों में सिर्फ 17 रनों की ही जरूरत है.

16:31 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: हर्षित राणा पूरी तरह से फिट नहीं

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा पूरी तरह से फिट नहीं नजर आ रहे हैं. बार-बार गेंदबाजी के दौरान उन्हें दर्द हो रहा है. जिसके कारण ही मैच बीच में रुक रहा है. 40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट गंवाकर 216 रन बना लिए हैं. जीत के लिए उन्हें 60 गेंदों में 49 रन चाहिए.

16:12 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन

2 जीवनदान के बाद आखिरकार मैथ्यू शॉर्ट 74 रनों के स्कोर पर आउट हुए. हर्षित राणा की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने कैच पकड़ कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 36 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 187 रन बना लिए हैं.

16:05 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया ने किया दमदार कमबैक

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 35 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 175 रन बना लिए हैं. मैथ्यू शॉर्ट 69 रन तो वहीं कूपर कोनोली 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 90 गेंदों पर इतने ही रन चाहिए.

15:43 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: मोहम्मद सिराज ने आसान कैच किया ड्रॉप

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मैथ्यू शॉर्ट का 55 रनों के स्कोर पर लड्डू का कैच ड्रॉप कर दिया. 30 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 विकेट गंवाकर 141 रन बनाए हैं. शॉर्ट बेहद खतरनाक नजर आ रहे हैं.

15:36 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एलेक्स कैरी के रुप में चौथा विकेट गंवा दिया है. वाशिंगटन सुंदर ने कैरी को 9 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 28 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 135 रन बनाए हैं.

15:31 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: मैथ्यू शॉर्ट ने ठोका अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के लिए नबंर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे मैथ्यू शॉर्ट ने शानदार पचासा जड़ा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 26 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 130 रन बनाए हैं. शॉर्ट आसानी से भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ रनों की बारिश कर रहे हैं.

15:13 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया तीसरा विकेट

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. मैट रेनशॉ 30 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 22 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 110 रन बनाए हैं. मैथ्यू शॉर्ट 37 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:04 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया की ने दमदार वापसी

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 103 रन बना लिए हैं. जीत के लिए अब उनकी टीम को 30 ओवरों में 162 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया को अब इस मौके पर विकेट निकालने होंगे, नहीं तो मैच हाथ से निकल जाएगा.

14:45 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: अक्षर पटेल ने छोड़ा आसान सा कैच

अक्षर पटेल ने 19 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे मैथ्यू शॉर्ट का नीतीश कुमार रेड्डी की गेंद पर आसान सा कैच छोड़ दिया. 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 विकेट गंवाकर 76 रन बनाए हैं. गेंद हाथ में लगने के कारण पटेल मैदान से बाहर चले गए हैं.

14:28 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगा दूसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. ट्रेविस हेड 28 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने हैं. जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 13 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 57 रन बना लिए हैं.

14:02 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कप्तान मिचेल मार्श के रुप में अपना पहला विकेट गंवा दिया है. मार्श 11 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाए हैं.

13:59 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया को भी मिली धीमी शुरुआत

264 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम को भी बहुत ही धीमी शुरुआत मिली है. 7 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बिना विकेट गंवाए 26 रन बनाए हैं. भारतीय गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है.

13:32 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया की पारी हुई शुरू

ऑस्ट्रेलिया की टीम 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श क्रीज पर उतरे हैं. टीम इंडिया के लिए पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका है.

13:04 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: टीम इंडिया ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

भारतीय टीम ने एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में 50 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 73 रन तो वहीं श्रेयस अय्यर ने 61 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने 4 विकेट तो वहीं जेवियर बार्टलेट ने 3 विकेट अपने नाम किया है.

12:33 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: नीतीश कुमार रेड्डी भी सस्ते में हुए आउट

भारतीय बल्लेबाज एडम जम्पा के आगे बुरी तरह से फेल हो गए हैं. नीतीश कुमार रेड्डी 8 रन बनाकर एडम जम्पा का शिकार बने. टीम इंडिया ने 46 ओवरों के बाद 8 विकेट गंवाकर 229 रन बनाए हैं.

12:28 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: मुश्किल में टीम इंडिया

भारतीय टीम ने 7वां विकेट अक्षर पटेल के रूप में गंवा दिया है. मिचेल स्टार्क ने सुपरमैन बनकर अक्षर पटेल का शानदार कैच पकड़ा. पटेल 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. टीम इंडिया ने 44.1 ओवरों के बाद 7 विकेट गंवाकर 223 रन बनाए हैं.

12:16 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: टीम इंडिया को लगा छठा झटका

भारतीय टीम ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है. वाशिंगटन सुंदर सिर्फ 12 रन बनाकर जेवियर बार्टलेट का शिकार बन गए हैं. टीम इंडिया ने 42 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 213 रन बनाए हैं. अक्षर पटेल 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.

12:11 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: भारत ने पार किया 200 रनों का आंकड़ा

टीम इंडिया ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. 41 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए हैं. अक्षर पटेल 37 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. वाशिंगटन सुंदर 11 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

11:54 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: एडम जम्पा ने केएल राहुल को भेजा पवेलियन

भारतीय टीम ने 37वें ओवर में ही अपना 5वां विकेट गंवा दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 11 रन बनाकर एडम जम्पा का शिकार बने. 37 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 177 रन बनाए हैं.

11:33 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी हुए आउट

भारतीय टीम को चौथा झटका लगा है. उपकप्तान श्रेयस अय्यर 77 गेंदों में 61 रन बनाकर एडम जम्पा का शिकार बने हैं. टीम इंडिया ने 33 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 161 रन बना लिए हैं. मैदान पर अब अक्षर पटेल और केएल राहुल नजर आ रहे हैं.

11:18 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: रोहित शर्मा को स्टार्क ने भेजा पवेलियन

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 97 गेंदों में 73 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. टीम इंडिया ने 30 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 137 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 51 रन बनाकर अभी भी मैदान पर टिके हुए हैं.

11:12 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: श्रेयस अय्यर ने भी जड़ा अर्धशतक

भारतीय टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने भी एडिलेड ओवल में अर्धशतक ठोक दिया है. 67 गेंदों में अय्यर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने 29 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 135 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 73 रन बनाकर खेल रहे हैं.

11:03 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: टीम इंडिया बढ़ी बड़े स्कोर की ओर

टीम इंडिया ने 25 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए हैं. ऐसे में भारत के पास 280 तक पहुंचने का अच्छा मौका है. रोहित शर्मा ने इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारत के लिए वनडे में रन बनाने के मामले में हिटमैन सचिन तेंदुलकर (18426) और विराट कोहली (14181) के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. हिटमैन के अब (11225*) रन हो गए हैं.

10:51 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने धीमी शुरुआत के बाद शानदार अर्धशतक जड़ा है. एडिलेड में उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था. जिसका फायदा उठाकर उन्होंने 77 गेंदों में अब तक 53 रन बनाए हैं. टीम इंडिया ने 23 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 99 रन बनाए हैं.

10:44 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: रोहित-अय्यर ने पारी संभाली

धीमी और खराब शुरुआत से अब भारतीय टीम उबर गई है. 20 ओवरों के बाद भारत ने 2 विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 44 रन तो वहीं श्रेयस अय्यर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने अब रनों की गति भी बढ़ाई है.

10:23 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: टीम इंडिया ने पार किया 50 रनों का आंकड़ा

भारतीय टीम ने 16वें ओवर में 50 रनों का आंकड़ा पार किया है. रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर दोनों ही धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं. जिसके कारण ही भारत ने 16 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 56 रन बनाए हैं. दोनों बल्लेबाजों को अब रन बनाने में तेजी दिखानी होगी.

09:53 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: पावरप्ले में पीछे हुई टीम इंडिया

एडिलेड ओवल में टीम इंडिया पावपप्ले में पीछे हो गई है. पहले 10 ओवरों को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है. भारत ने 10 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर सिर्फ 29 रन ही बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 43 गेंदों में सिर्फ 19 ही रन ही जोड़े हैं.

09:38 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: विराट कोहली जीरो पर लौटे पवेलियन

भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 7 ओवर में 2 विकेट गंवाकर सिर्फ 17 रन ही बनाए हैं. रोहित शर्मा 30 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

09:34 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: कप्तान शुभमन गिल सस्ते में लौटे पवेलियन

भारतीय टीम ने 7वें ओवर में कप्तान शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया है. टीम इंडिया के कप्तान गिल ने 9 गेंंदों में नौ रन बनाए हैं. जेवियर बार्टलेट की गेंद पर उन्होंने मिचेल मार्श को कैच थमा दिया. टीम इंडिया ने 6.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 17 रन ही बनाए हैं.

09:26 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: टीम इंडिया को मिली धीमी शुरुआत

भारतीय टीम को एडिलेड ओवल में बहुत ही धीमी शुरुआत मिली है. 5 ओवर में टीम बिना विकेट गंवाए सिर्फ 14 रन ही बना सकी है. दिग्गज रोहित शर्मा 24 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

09:04 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: टीम इंडिया की पारी हुई शुरू

टॉस हारने के बाद एडिलेड ओवल में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. जहां पर दिग्गज रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजी करने उतरे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क पहला ओवर फेंक रहे हैं.

08:37 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.

08:35 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

08:34 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: भारत हारा एक और टॉस

टीम इंडिया दूसरे वनडे मैच में भी टॉस हार गया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी.

08:24 (IST) 23 Oct 2025
IND vs AUS 2nd ODI Live: रोहित-विराट पर टिकी हैं नजरें

भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछले मैच में फेल हो गए थे. अब एडिलेड ओवल में किंग कोहली और हिटमैन को बल्ले से धमाल मचाना होगा. फेल होने पर उनकी जगह को लेकर सवाल उठ सकते हैं.

First published on: Oct 23, 2025 07:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.