भारतीय टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने भी एडिलेड ओवल में अर्धशतक ठोक दिया है. 67 गेंदों में अय्यर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने 29 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 135 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 73 रन बनाकर खेल रहे हैं.
India vs Australia 2nd ODI live Score in Hindi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. पहले मैच में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आगे 1-0 से आगे है. टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी है. दोनों ही टीमें फिलहाल मजबूत नजर आ रही है. ऐसे में आज भी एडिलेड में टक्कर का मुकाबला देखने को मिलने वाला है. फैंस की नजर अभी भी विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ही टिकी हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है.
नीचे पढ़ें मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट
भारतीय टीम की प्लेइंग 11
भारतीय टीम ने दूसरे वनडे मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. जिसके कारण ही प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका सीरीज को लेकर आई 5 बड़ी खबर, रोहित-विराट पर भी आया बड़ा अपडेट
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव किए हैं. मैथ्यू कुहनेमन की जगह एडम जम्पा की टीम में वापसी हुई है. वहीं जोश फिलिप की जगह एलेक्स कैरी वापस प्लेइंग 11 में आए हैं. नाथन एलिस की जगह अब जेवियर वार्टलेट को मौका मिला है. कप्तान मिशेल मार्श ने प्लेइंग 11 में ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड को मौका दिया है.
कैसा रहेगा एडिलेड ओवल का मौसम? | कहां पर देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच? | भारत-ऑस्ट्रेलिया एडिलेड मैच की पूरी जानकारी
टीम इंडिया ने 25 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए हैं. ऐसे में भारत के पास 280 तक पहुंचने का अच्छा मौका है. रोहित शर्मा ने इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारत के लिए वनडे में रन बनाने के मामले में हिटमैन सचिन तेंदुलकर (18426) और विराट कोहली (14181) के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. हिटमैन के अब (11225*) रन हो गए हैं.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने धीमी शुरुआत के बाद शानदार अर्धशतक जड़ा है. एडिलेड में उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था. जिसका फायदा उठाकर उन्होंने 77 गेंदों में अब तक 53 रन बनाए हैं. टीम इंडिया ने 23 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 99 रन बनाए हैं.
धीमी और खराब शुरुआत से अब भारतीय टीम उबर गई है. 20 ओवरों के बाद भारत ने 2 विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 44 रन तो वहीं श्रेयस अय्यर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने अब रनों की गति भी बढ़ाई है.
भारतीय टीम ने 16वें ओवर में 50 रनों का आंकड़ा पार किया है. रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर दोनों ही धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं. जिसके कारण ही भारत ने 16 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 56 रन बनाए हैं. दोनों बल्लेबाजों को अब रन बनाने में तेजी दिखानी होगी.
एडिलेड ओवल में टीम इंडिया पावपप्ले में पीछे हो गई है. पहले 10 ओवरों को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है. भारत ने 10 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर सिर्फ 29 रन ही बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 43 गेंदों में सिर्फ 19 ही रन ही जोड़े हैं.
भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 7 ओवर में 2 विकेट गंवाकर सिर्फ 17 रन ही बनाए हैं. रोहित शर्मा 30 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम ने 7वें ओवर में कप्तान शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया है. टीम इंडिया के कप्तान गिल ने 9 गेंंदों में नौ रन बनाए हैं. जेवियर बार्टलेट की गेंद पर उन्होंने मिचेल मार्श को कैच थमा दिया. टीम इंडिया ने 6.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 17 रन ही बनाए हैं.
भारतीय टीम को एडिलेड ओवल में बहुत ही धीमी शुरुआत मिली है. 5 ओवर में टीम बिना विकेट गंवाए सिर्फ 14 रन ही बना सकी है. दिग्गज रोहित शर्मा 24 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टॉस हारने के बाद एडिलेड ओवल में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. जहां पर दिग्गज रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजी करने उतरे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क पहला ओवर फेंक रहे हैं.
मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
टीम इंडिया दूसरे वनडे मैच में भी टॉस हार गया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी.
भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछले मैच में फेल हो गए थे. अब एडिलेड ओवल में किंग कोहली और हिटमैन को बल्ले से धमाल मचाना होगा. फेल होने पर उनकी जगह को लेकर सवाल उठ सकते हैं.