India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी हो रही है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार हो रहा था. वहीं पर्थ में टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला है. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के हाथों से इस खिलाड़ी को डेब्यू कैप मिली है.
नीतिश रेड्डी का वनडे डेब्यू
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी को पर्थ में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू करने का मौका मिला है. अभी तक रेड्डी को टीम इंडिया के लिए टेस्ट और टी20 में खेलते हुए देखा गया था. ऑस्ट्रेलिया में ही नितीश रेड्डी ने अपना पहला टेस्ट शतक भी लगाया था. रोहित शर्मा के हाथों से नीतिश रेड्डी को उनकी वनडे डेब्यू कैप मिली है.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के लिए खास टिप्स ले रहे अभिषेक शर्मा, युवराज सिंह के साथ शुरू की ट्रेनिंग
ROHIT SHARMA HANDED THE ODI CAP TO NITISH KUMAR REDDY 👌 pic.twitter.com/L584Bzi3DZ
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2025
नीतिश रेड्डी का क्रिकेट करियर
नीतिश रेड्डी ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 9 टेस्ट और 4 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए नीतिश रेड्डी ने अभी तक 386 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकला है, जो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में उनके बल्ले से आया था.
इसके अलावा टी20 में बल्लेबाजी करते हुए नीतिश 90 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए नीतिश रेड्डी ने 8 विकेट चटकाए है, इसके अलावा टी20 में गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए हैं. अब उनके वनडे करियर की शुरुआत हो रही है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, नीतिश रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें:-रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा ‘खतरा’, एडम गिलक्रिस्ट ने दिया बयान