---विज्ञापन---

ICC Test Rankings में भी दिखा यशस्वी जायसवाल का जलवा, टॉप-10 में 3 भारतीय

ICC Test Rankings: आईसीसी द्वारा ताजा रैंकिंग जारी की गई है जिसमें टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का जलवा देखने को मिला है। यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Mar 13, 2024 14:38
Share :
ICC Test Rankings yashasvi jaiswal top 10 rankings
ICC Test Rankings yashasvi jaiswal top 10 rankings

ICC Test Rankings: आईसीसी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स की ताजा रैंकिंग जारी कर दी गई है। जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। बात अगर टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की करे तो जायसवाल को आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में तगड़ा फायदा हुआ है। इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में जायसवाल ने काफी खतरनाक बल्लेबाजी की थी। इस सीरीज में जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। वहीं इस सीरीज में जायसवाल के बल्ले से 2 शानदार दोहरे शतक भी निकले थे। इस शानदार प्रदर्शन का फायदा अब जायसवाल को आईसीसी रैंकिंग में हुआ है।

जायसवाल के साथ दो और भारतीय टाप-10 में

आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसावल 740 प्वाइंट्स के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 751 प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर तो वहीं विराट कोहली 737 प्वाइंट्स के साथ नौवें स्थान पर हैं। इसके अलावा पहले स्थान पर 859 प्वाइंट्स के साथ न्यूजीलैंड के केन विलियमसन मौजूद हैं। वहीं जो रूट दूसरे और पाकिस्तान के बाबर आजम तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

 

इंग्लैंड सीरीज में जायसवाल ने कमाल

हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जिसको टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया था। इस सीरीज में टीम इंडिया को महज एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा था। बाकी सभी मैचों में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। इस सीरीज में जायसवाल के बल्ले ने खूब आग उगली। 2 दोहरे शतक के साथ जायसवाल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। इससे पहले यशस्वी जायसावल को आईसीसी की तरफ से एक और बड़ा तोहफा मिला था। जायसवाल को आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ भी चुना गया था।

जायसवाल के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को रैंकिंग में तगड़ा फायदा हुआ है। रोहित शर्मा ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी और दो शतक भी लगाए थे। रोहित ने आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में 5 स्थानों की छलांग लगाई है।

ये भी पढ़ें:- ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, भारत के ही दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह से छिना नंबर 1 गेंदबाज का ताज

ये भी पढ़ें:- कैटरिंग से शुरू हुआ इस खिलाड़ी का सफर, आज दुनिया के टॉप-5 गेंदबाजों में शुमार

ये भी पढ़ें:- ‘मैं खेलूंगा’… मुशीर खान ने दिलाई सचिन तेंदुलकर की याद, रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जीत लिया दिल

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Mar 13, 2024 02:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें