DC vs SRH Dream Team Prediction: आईपीएल 2025 के 10वें मैच में रविवार को पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। यह मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। दिल्ली ने इस सीजन में अब तक केवल एक मैच खेला है, जिसमें इस सप्ताह की शुरुआत में उनका सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ था।
इस रोमांचक मैच में टीम को एक विकेट से जीत मिली थी, जिससे उसका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। दूसरी ओर हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में 44 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में ईशान किशन की अगुवाई में टीम के बल्लेबाजों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 286 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
DC vs SRH मैच के लिए न्यूज 24 की ड्रीम टीम
विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस, ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अनिकेत वर्मा।
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी।
गेंदबाज: विपराज निगम, पैट कमिंस, कुलदीप यादव।
किसको बनाएं कप्तान और उपकप्तान?
कप्तान के रूप में आप दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल को ले सकते हैं, जो गेंद और बल्ले से टीम को मजबूती देते हैं। उनकी कप्तानी में ही टीम ने पहले मैच में रोमांचक जीत दर्ज की। इसके अलावा हैदराबाद के धाकड़ ओपनर ट्रेविस हेड को टीम का उप-कप्तान बनाना फायदा का सौदा हो सकता है। उन्होंने अब तक तक दो पारियों में 57.00 की औसत और 193.22 की स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए हैं, जिससे उन्होंने ऑरेंज कैप की दावेदारी भी ठोक दी है।
यह भी पढ़ें: GT vs MI: 1 चौका जड़ते ही रोहित शर्मा के नाम होगा बड़ा कारनामा, विराट-वॉर्नर के क्लब में हो जाएगी एंट्री
मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- जेक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह।
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड-
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह, एडम जम्पा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, कामिंडु मेंडिस, राहुल चाहर, अथर्व तायडे, ईशान मलिंगा।
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, करुण नायर, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दर्शन नालकंडे, दुष्मंथा चमीरा, केएल राहुल, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी।
यह भी पढ़ें: खिलाड़ियों के Central Contract को लेकर BCCI ने लिया अहम फैसला, हाई लेवल मीटिंग की बदल गई तारीख