---विज्ञापन---

खेल

श्रीलंकाई बल्लेबाज ने बना दिया ‘शर्मनाक’ World Record, पाकिस्तान के खिलाफ हो गया बड़ा करिश्मा

Pakistan vs Sri Lanka: एशिया कप 2025 में सुपर 4 की जंग जारी है. 23 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज ने शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इस बल्लेबाज ने एक साथ 5 बल्लेबाजों को पछाड़कर अपने नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 23, 2025 23:38

Pakistan vs Sri Lanka: 23 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सुपर 4 के तहत मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका ने खराब बल्लेबाजी की और 133 रनों पर सिमट गई. इस मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ी दासुन शनाका के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह टी-20 में अनचाहे रिकॉर्ड को सबसे ज्यादा बार अपने नाम करने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने एक साथ 5 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया.

श्रीलंकाई खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दासुन शनाका अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. दासुन ने अब तक 113 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और उन्होंने 1601 रन बनाए हैं. उनका औसत 20.26 का रहा है, वहीं उन्होंने 123.05 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वे अब तक 14 बार इस फॉर्मेट में शून्य पर आउट हो चुके हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा बार है. शनाका से पहले पांच बल्लेबाज 13 बार शून्य पर आउट हुए थे.

---विज्ञापन---

एक साथ 5 बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

शनाका से पहले 5 बल्लेबाज टी-20 में सबसे ज्यादा बार आउट हुए थे. ये बल्लेबाज 13 बार 0 पर आउट हुए थे. रवांडा के केविन इराकोज, जैपी बिमेनीमाना और मार्टिन अकायेज़ु के अलावा बांग्लादेश के सौम्य सरकार तो वहीं आयरलैंड के पॉल स्टरर्लिंग अब तक 13 बार टी20 इंटरनेशनल में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे. लेकिन अब शनाका ने एक साथ इन 5 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए अपना नाम शर्मनाक रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: Sahibzada Farhan और Haris Rauf को अर्शदीप सिंह ने दिया मुंहतोड़ जवाब, पाक फैंस की बोलती हुई बंद 

---विज्ञापन---

श्रीलंका ने किया खराब प्रदर्शन

एशिया कप 2025 में श्रीलंका ने अब तक खराब प्रदर्शन किया है. टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन किया और उसे मैच गंवाना पड़ा. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टीम केवल 133 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन कामिंदु मेंडिस ने बनाए. उन्होंने 44 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: UPL 2025: किस टीम में है सबसे ज्यादा दमखम? जानिए कौन है खिताब जीतने की प्रबल दावेदार!

First published on: Sep 23, 2025 11:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.