Yograj Singh: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में बहुत खराब रहा है. ऐसे में लगातार उनको हटाकर किसी नए हेड कोच की मांग हो रही है. इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी योगराज सिंह ने एक दिग्गज का नाम बीसीसीआई को सुझाया है. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को 2 वर्ल्ड कप भी जिताया है. फिलहाल इस भारतीय दिग्गज के सिखाए हुए खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.
योगराज सिंह ने बीसीसीआई से की बड़ी मांग
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर योगराज सिंह ने रवीश बिष्ट के चैनल पर बात करते हुए बीसीसीआई के सामने बड़ी डिमांड रखी है. उन्होंने इस मांग को रखते हुए युवराज सिंह को भारतीय कोचिंग सेटअप में शामिल करने की बात कही है. हालांकि उन्होंने साफ नहीं किया कि वो युवराज सिंह को किस रोल में देखना चाहते हैं. फिलहाल टीम इंडिया में कोचिंग के 3 बड़े रोल हैं. जिसमें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के हेड, टीम इंडिया के हेड कोच और इंडिया ए और अंडर-19 के कोच की भूमिका है. अंडर-19 के कोच की भूमिका सुनील जोशी निभा रहे हैं. वहीं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के हेड वीवीएस लक्ष्मण हैं. वहीं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर हैं.
Yograj Singh demands the inclusion of Yuvraj Singh in the Indian coaching setup. (Ravish Bisht). pic.twitter.com/y0A9736ov1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 31, 2025
ये भी पढ़ें: रोके नहीं रुक रहे Krunal Pandya, हैदराबाद के खिलाफ बल्ले से मचाया तहलका
युवराज सिंह कर रहे हैं कोचिंग
मौजूदा समय में भी युवराज सिंह कोचिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. युवराज सिंह ने शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या को बेहतर बल्लेबाज बनने में मदद की है. इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करने के बाद युवराज को उसका श्रेय भी दिया है. खासकर अभिषेक शर्मा अपनी इंटरनेशनल क्रिकेट में मिली सफलता का श्रेय युवराज को देते हैं. ऐसे में सभी फैंस भी इस दिग्गज को टीम इंडिया के कोचिंग सेटअप में देखना चाहते हैं. हालांकि फिलहाल 2027 तक गौतम गंभीर ही टीम इंडिया के हेड कोच रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: ऐसे कैसे वनडे टीम में जगह बचा पाओगे Rishabh Pant? पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही खराब फॉर्म










