IND-W vs AUS-W Semifinal: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत आज ऑस्ट्रेलिया के साथ होनी है. कंगारू टीम का प्रदर्शन इस विश्व कप में कमाल का रहा है और टीम ने बिना कोई मैच गंवाए सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है. वहीं, दूसरी ओर मेजबान होने के बावजूद हरमनप्रीत एंड कंपनी गिरते-पड़ते हुए अंतिम चार तक पहुंची है. सेमीफाइनल की मेजबानी नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम करेगा.
हालांकि, फैन्स के लिए बुरी खबर यह है कि नवी मुंबई में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है और सेमीफाइनल मैच वाले दिन भी मौसम का मिजाज कुछ ठीक नहीं रहने वाला है. अब ऐसे में अगर इस महामुकाबले में बारिश विलेन बनती है, तो भी टीम इंडिया को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. हम क्यों ऐसा कह रहे हैं वो आइए आपको समझाते हैं.
सेमीफाइनल में आज हुई बारिश तो फिर क्या?
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. एक्यूवेदर की मानें तो 30 अक्टूबर को भी बारिश सेमीफाइनल मुकाबले में विलेन साबित हो सकती है. हालांकि, इसके बावजूद भी टीम इंडिया को घबराने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: Women’s World Cup: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, अकेले पलट सकती हैं मैच का पासा
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 30 अक्टूबर को अगर लगातार बारिश की वजह से खेल नहीं हो पाता है, तो मैच के लिए रिजर्व-डे रखा गया है. यानी सेमीफाइनल मुकाबला 31 अक्टूबर को भी खेला जा सकता है. वहीं, अगर 30 अक्टूबर को बारिश की आंख मिचौली के चलते मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो भी बचे हुए मुकाबले को 31 अक्टूबर को पूरा कराया जाएगा.
रिजर्व-डे पर भी बरसे बादल तो कौन पहुंचेगा फाइनल?
अब अगर 31 अक्टूबर यानी रिजर्व-डे पर भी झमाझम बारिश जारी रहती है, तो फिर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मैच का टिकट मिल जाएगा. कंगारू टीम ने ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया को हराया था. इसके साथ ही प्वाइंट्स टेबल में भी ऑस्ट्रेलिया हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी से ऊपर रही थी. यही वजह है कि रिजर्व-डे बारिश के कारण धुलने की स्थिति में कंगारू टीम बिना खेले ही एक और खिताब के करीब पहुंच जाएगी.










