Venkatesh Iyer All Time T20I Playing 11: टीम इंडिया के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने टी-20 इंटरनेशनल की अपनी ऑलटाइम प्लेइंग 11 चुनी है. वेंकटेश ने अपनी इस टीम में भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को ही शामिल नहीं किया है. वेंकटेश की टीम में अभिषेक शर्मा अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं. वहीं, भारतीय ऑलराउंडर ने जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को भी अपनी टीम में रखा है. वेंकटेश ने टीम की कप्तानी एमएस धोनी के हाथों में सौंपी है और उन्हें ही विकेटकीपर की भूमिका के लिए भी चुना है.
वेंकटेश ने चुनी ऑलटाइम प्लेइंग 11
वेंकटेश अय्यर ने अपनी प्लेइंग 11 में ओपनर की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और वीरेंद्र सहवाग को दी है. अभिषेक मौजूदा समय में दुनिया के नंबर वन टी-20 बैटर हैं और अकेले दम पर टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिला चुके हैं. नंबर तीन पर वेंकटेश ने बेन स्टोक्स को रखा है, जबकि नंबर चार की पोजीशन के लिए वेंकटेश ने एबी डिविलियर्स को चुना है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट से पहले अग्निपरीक्षा से गुजरेंगे शुभमन गिल, टीम इंडिया की अटकी होंगी सांसें!
सुरेश रैना भी वेंकटेश की टी-20 टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं. ऑलराउंडर के तौर पर वेंकटेश ने हार्दिक पांड्या पर अपना भरोसा दिखाया है. विकेटकीपर और कप्तानी के लिए भारतीय ऑलराउंडर ने एमएस धोनी पर दांव खेला है.
इन गेंदबाजों को दी जगह
वेंकटेश अय्यर ने तेज गेंदबाजी की कमान लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह के हाथों में सौंपी है. मलिंगा और बुमराह इस फॉर्मेट के सबसे धाकड़ गेंदबाज हैं. मलिंगा और बुमराह के आगे दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज पानी मांगते हुए नजर आते हैं. स्पिनर के तौर पर वेंकटेश ने अपनी टीम में राशिद खान और सुनील नरेन को शामिल किया है. वहीं, मैथ्य हेडन को वेंकटेश ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर अपनी टीम में जगह दी है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले सामने आई पिच की पहली तस्वीर ने हर किसी को चौंकाया! टीम इंडिया को रहना होगा सावधान
वेंकटेश अय्यर की ऑलटाइम टी-20 प्लेइंग 11
वीरेंद्र सहवाग, अभिषेक शर्मा, बेन स्टोक्स, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी (कप्तान), राशिद खान, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, मैथ्यू हेडन (इम्पैक्ट प्लेयर).










