---विज्ञापन---

क्रिकेट

वैभव सूर्यवंशी ने गंवाया पाकिस्तानी प्लेयर की ‘हेकड़ी’ निकालने का मौका, एक गलती ने कराया तगड़ा नुकसान

Vaibhav Suryavanshi: एशिया कप राइजिंग स्टार्स ने वैभव सूर्यवंशी ने कमाल की बल्लेबाजी की है और ओमान के खिलाफ मैच में वो मात्र 12 रन पर आउट हो गए. उनके पास बड़ा स्कोर बनाकर पाकिस्तान A के धाकड़ बल्लेबाज माज सदाकत को पीछे छोड़ने का मौका था लेकिन वो असफल रहे. वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 19, 2025 08:45
Vaibhav Suryavanshi
वैभव सूर्यवंशी ने गंवाया बड़ा मौका

Vaibhav Suryavanshi: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर बोला है. 14 साल के इस धुआंधार बल्लेबाज ने UAE के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में 144 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और फिर पाकिस्तान के विरुद्ध भी 45 रन बनाए. ओमान के खिलाफ 18 नवंबर 2025 को हुए महत्वपूर्ण मैच में वैभव मात्र 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनके पास पाकिस्तानी प्लेयर माज सदाकत की हेकड़ी निकालने और सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का चांस था, जो उन्होंने गंवा दिया.

वैभव सूर्यवंशी ने गंवाया बड़ा मौका

पाकिस्तान A ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स के ग्रुप स्टेज मैच में इंडिया A को 8 विकेट से हराया. माज सदाकत ने इस मुकाबले में नाबाद 79 रन की पारी खेली थी. माज ने UAE के खिलाफ 18 नवंबर 2025 को नाबाद 37 रन बनाए. सदाकत इसी के चलते वैभव सूर्यवंशी को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. सूर्यवंशी 189 रन बना चुके थे और माज UAE के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद टूर्नामेंट में 212 रन पर पहुंच गए.

---विज्ञापन---

इंडिया A की भिड़ंत इस मैच के बाद ओमान से हुई. सूर्यवंशी यहां 33 रन बना देते, तो वो माज सदाकत को पीछे छोड़ एशिया कप राइजिंग स्टार्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते. माज मैदान पर काफी एटीट्यूड दिखाते हैं और सूर्यवंशी उनकी हेकड़ी निकाल सकते थे लेकिन उनके हाथ से सुनहरा मौका चला गया. बता दें कि ओमान को हराने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. 21 नवंबर 2025 को इंडिया A सेमीफाइनल खेलेगी.

ये भी पढ़ें:- साउथ अफ्रीका से ‘शर्मनाक’ हार के बाद गौतम गंभीर की होगी हेड कोच पद से छुट्टी? सौरव गांगुली ने दिया जवाब

एशिया कप राइजिंग स्टार्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

प्लेयर मैच रन औसत स्ट्राइक रेट चौके छक्के
माज सदाकत 3212212182.761616
वैभव सूर्यवंशी320167.00242.171818
हबीबुर रहमान सोहन2110110.00229.17811
नमन धीर39933.00159.68115
हम्मद मिर्जा39431.33162.0795

ये भी पढ़ें:- IND vs OMA: ओमान के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप हुए 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, करो या मरो मैच में फैन्स का तोड़ा दिल

First published on: Nov 19, 2025 08:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.