---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK U19: फाइनल में टीम इंडिया को चमत्कार की दरकार! चैंपियन बनने के लिए पलटना होगा इतिहास

IND vs PAK U19 Asia Cup Final: टीम इंडिया को अंडर 19 एशिया कप का खिताब जीतने के लिए इतिहास पलटना होगा. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 347 रन स्कोर बोर्ड पर लगा डाले हैं. समीर मिन्हास ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 172 रनों की लाजवाब पारी खेली.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 21, 2025 15:51
IND vs PAK U19 Asia cup Final

IND vs PAK U19 Asia Cup Final: अंडर 19 एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ हो रही है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर 8 विकेट खोकर 347 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं. टीम की ओर से समीर मिन्हास ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों में 172 रनों की लाजवाब पारी खेली.

अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 17 चौके और 9 सिक्स जमाए. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के इतिहास के फाइनल मुकाबले का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है. भारतीय टीम को रिकॉर्ड 7वीं बार चैंपियन बनने के लिए खिताबी मुकाबले में इतिहास पलटना होगा.

---विज्ञापन---

समीर की यादगार पारी

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. हमजा जाहूर सिर्फ 18 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, इसके बाद समीर ने उस्मान खान के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े. उस्मान 35 रन बनाकर आउट हुए. समीर ने एक छोर से अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की एक और जीत से कितनी बदली WTC Points Table? जानिए कहां पहुंची टीम इंडिया

---विज्ञापन---

फिफ्टी जमाने के बाद समीर की धांसू बल्लेबाजी जारी रही और उन्हें दूसरे छोर से अहमद हुसैन का अच्छा साथ मिला. समीर ने अपना शतक 71 गेंदों में पूरा किया. समीर ने शानदार बैटिंग करते हुए 113 गेंदों में 172 रनों की लाजवाब पारी खेली. समीर की बेहतरीन इनिंग के बूते पाकिस्तान अंडर 19 एशिया कप के इतिहास के फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

टीम इंडिया को पलटना होगा इतिहास

अंडर 19 एशिया कप का खिताब जीतने के लिए भारतीय टीम को टूर्नामेंट का इतिहास पलटना होगा. फाइनल मैच में आजतक 300 से ज्यादा का टारगेट चेज नहीं हो सका है. वहीं, भारतीय टीम ने भी यूथ वनडे में 304 रनों से ज्यादा का लक्ष्य चेज नहीं किया है. भारतीय टीम ने 304 रनों का टारगेट साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ चेज किया था.

First published on: Dec 21, 2025 03:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.