---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup से पहले आई बुरी खबर, टीम इंडिया समेत BCCI को तगड़ा ‘झटका’!

एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। बिना लीड स्पॉन्सर के भारतीय टीम मैदान पर उतर सकती है। Dream11 के बंद होने के बाद अब जल्द नया स्पॉन्सर शायद नहीं मिलेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 3, 2025 08:07
Team India, Asia Cup 2025
एशिया कप से पहले बुरी खबर

Team India With No Sponsor: Asia Cup 2025 अब बेहद करीब है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया बिना किसी स्पॉन्सर के खेल सकती है। Dream11 के कॉन्ट्रैक्ट से हटने के बाद अब टीम इंडिया के पास कोई जर्सी स्पॉन्सर नहीं है। एशिया कप से पहले उन्हें नया प्रायोजक मिलना बहुत ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है। हाल ही में BCCI ने नए स्पॉन्सर को लेकर बड़ा कदम उठाया है।

एशिया कप से पहले टीम इंडिया को नहीं मिलेगा स्पॉन्सर?

BCCI ने 2 सितंबर 2025 से नया लीड स्पॉन्सर ढूंढने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्रिकेट बोर्ड ने उन लोगों को आमंत्रण दिया है, जो स्पॉन्सरशिप में रुचि रख रहे हो। BCCI ने एस्प्रेशन ऑफ इंटरेस्ट टोकन खरीदने की आखिरी तारीख 12 सितंबर रखी है, वहीं बोली लगाने की आखिरी दिनांक 16 सितंबर है। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है और ऐसे में टीम इंडिया को टूर्नामेंट से पहले जर्सी स्पॉन्सर मिलना संभव नजर नहीं आ रहा है। Dream11 ने एक हफ्ते पहले ही स्पॉन्सरशिप वापस ले ली थी। ऐसे में एशिया कप से पहले उनके पास नया स्पॉन्सर ढूंढने का मौका था लेकिन उन्होंने देरी कर दी। BCCI बड़े टूर्नामेंट में बिना किसी प्रायोजक के उतरेगी और ऐसे में उन्हें करोड़ों का नुकसान होना तय है। यह उनके और टीम इंडिया के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

---विज्ञापन---

ऑनलाइन गेमिंग बिल के कारण बदली स्थिति

टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर Dream11 थे लेकिन ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के बाद चीजें बदल गई। Dream11 बंद हो गई और उन्होंने टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप से अपना नाम वापस ले लिया। इसी वजह से BCCI के हाथ खाली रह गए और अभी उनके पास अपनी टीम के लिए कोई भी स्पॉन्सर नहीं है। बता दें कि Dream11 का कॉन्ट्रैक्ट मार्च 2026 तक चलने वाला था और यह करीब 350 करोड़ रूपये का था। हालांकि, बिल पास होने के बाद ये कंपनी स्पॉन्सरशिप का समय पूरा नहीं कर पाई।

---विज्ञापन---

ये कंपनी नहीं कर सकती स्पॉन्सर

BCCI ने नया स्पॉन्सर ढूंढने की शुरुआत कर दी है। हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर बताया है कि एल्कोहॉल, बेटिंग, क्रिप्टोकरेंसी, ऑनलाइन गेमिंग और टबैको से जुड़े ब्रांड उन्हें स्पॉन्सर नहीं कर सकते। यह काफी अच्छा फैसला है, क्योंकि बहुत सारे प्रशंसक आलोचना कर रहे थे कि Dream11 को टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप मिलनी ही नहीं चाहिए थी। हालांकि, अब BCCI एक बेहतर स्पॉन्सर लाने की तलाश में हैं।

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तानी टीम हुई ‘बेइज्जत’, अफगानिस्तान ने थमाई करारी हार

First published on: Sep 03, 2025 08:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.