Sunil Gavaskar Tilak Varma: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार धो डाला. दुबई के मैदान पर भले ही गेंदबाज थोड़ा बेदम नजर आए, लेकिन बल्लेबाजों ने जमकर महफिल लूटी. अभिषेक शर्मा ने पड़ोसी मुल्क के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया.
वहीं, शुभमन गिल भी अपनी आतिशी बैटिंग से फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे. हालांकि, अभिषेक-गिल की ताबड़तोड़ पारी से तो सुनील गावस्कर इम्प्रेस हुए ही, लेकिन तिलक वर्मा की बैटिंग ने पूर्व कप्तान को खासा प्रभावित किया. गावस्कर बाएं हाथ के बल्लेबाज की छोटी, पर धांसू पारी के मुरीद हो गए.
गावस्कर हुए तिलक वर्मा के मुरीद
सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स स्टार के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ मैच के आखिरी वक्त में एक और सुपर टैलेंटेड बल्लेबाज ने खासा प्रभावित किया. तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज शाहीन अफरीदी को किसी नेट स्पिन बॉलर की तरह ट्रीट किया और उनकी जमकर धुनाई करते हुए टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगाई.”
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश को लगा जोर का झटका! बीच मैदान दिक्कत में दिखे कप्तान, मैदान से जाना पड़ा बाहर
तिलक ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में छोटी, लेकिन अहम पारी खेली थी. उन्होंने 19 गेंदों में 30 रन कूटे थे और शाहीन अफरीदी को लगातार दो गेंदों में सिक्स और चौका जड़ते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. पिछले एक साल में तिलक का प्रदर्शन टी-20 इंटरनेशनल में कमाल का रहा है.
अभिषेक-गिल की भी की तारीफ
गावस्कर ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, “भारतीय टीम की जीत अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग पार्टनरशिप से ही तय हो गई थी. इन दोनों ने मिलकर पाकिस्तान की मैच जीतने की सारी उम्मीदों को बुरी तरह से कुचल दिया था.”
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: गेंदबाजों के लिए ‘काल’ बने अभिषेक शर्मा, अभी तक लगा चुके हैं इतने छक्के
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अभिषेक-गिल ने तूफानी शुरुआत दी थी और पहले विकेट के लिए सिर्फ 9.5 ओवर में ही 105 रन जोड़ डाले थे. गिल ने सिर्फ 28 गेंदों का सामना करते हुए 47 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी. वहीं, अभिषेक ने बल्ले से खूब कोहराम मचाया था और सिर्फ 39 गेंदों पर 74 रन ठोक डाले थे. इस साझेदारी के चलते भारतीय टीम ने लक्ष्य को 7 गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया था.