Sourav Ganguly: लियोनेल मेसी भारत दौरे पर आए थे. जहां पर वो कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में गए थे. फैंस इस दौरान उन्हें नहीं देख सके थे. जिसके कारण ही वो आयोजकों से नाराज हो गए और स्टेडियम में तोड़फोड़ कर दी थी. इस इवेंट से अर्जेंटीना फैन क्लब ऑफ कोलकाता के अध्यक्ष उत्तम साहा मौजूदा समय में कैब के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली का नाम भी जोड़ रहे थे. जिससे नाराज होकर दादा ने अब 50 करोड़ का मानहानि केस दर्ज करा दिया है.
सौरव गांगुली ने किया मानहानि केस
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कोलकाता के लाल बाजार में अर्जेंटीना फैन क्लब ऑफ कोलकाता के अध्यक्ष उत्तम साहा के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि केस दर्ज करा दिया है. दादा का आरोप है कि उन्हें लियोनेल मेसी के कोलकाता इवेंट में जानबूझकर फंसाया जा रहा है. इसके अलावा गांगुली का मानना है कि साहा उनके खिलाफ झूठे, दुर्भावनापूर्ण और अपमान जनक बया देकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. दादा का मानना है कि एक उद्देश्य के साथ ही साहा उनके खिलाफ ये आरोप लगा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि इन आरोपों को कोई आधार नहीं है और इन्हें गलत तरीके से फैलाया जा रहा है.
Sourav Ganguly files Rs 50 crore defamation case over Lionel Messi Kolkata event chaos…..(TOI) pic.twitter.com/hNLOSVuHCV
— Rakesh (@Rakesh328334981) December 18, 2025
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: साल 2025 में टूटे 10 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा था पीछे
घटना के दिन स्टेडियम में थे सौरव गांगुली
बता दें कि साल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी का इवेंट हुआ था. जहां पर उस दिन सौरव गांगुली भी मौजूद थे. दादा उस दिन स्टेडियम में मचे हलचल को देखकर खुश नहीं थे. जिसके कारण ही वो इवेंट को जल्दी ही छोड़कर चले गए थे. गांगुली ने इसके साथ ही साफ कर दिया है कि इस इवेंट से उनका कोई भी कनेक्शन नहीं था. वो वहां सिर्फ गेस्ट के रूप में गए थे. गांगुली के वकीलों ने केस को लेकर साफ कर दिया है कि उत्तम साहा के लगाए गए आरोपों से दादा की छवि को नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: भारत में क्यों नहीं होते हैं आईपीएल के ऑक्शन? BCCI ने अब कर दिया बड़ा खुलासा










