Smriti Mandhana to Marry Soon: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का प्रदर्शन धमाकेदार रहा. टूर्नामेंट का फाइनल 2 नवंबर 2025 को होने वाला है. नवंबर के महीने में ही स्मृति मंधाना अपने निजी जीवन से जुड़ा एक बड़ा कदम उठाने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नवंबर 2025 में शादी होने वाली है. खबरों की मानें, तो वो सालों से म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर पलाश मुच्छल के साथ रिलेशनशिप में हैं और अब दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
वुमेंस वर्ल्ड कप के बाद शादी करेंगी स्मृति मंधाना?
टीओआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 20 नवंबर 2025 को शादी करने वाले हैं. उन्हें सूत्रों से पता चला है कि शादी का जश्न 20 नवंबर से शुरू हो जाएगा और इसका जश्न सांगली, महाराष्ट्र में देखने को मिलेगा, जो मंधाना का होमटाउन है. रिपोर्ट्स के अनुसार 2019 से स्मृति और पलाश एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों ने पिछले साल ही एक इंस्टाग्राम पोस्ट डालकर अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया था. अब दोनों की शादी बेहद करीब नजर आ रही है. जल्द ही पलाश और स्मृति भी अपने सोशल मीडिया द्वारा इस खबर पर मुहर लगा सकते हैं.
Smriti Mandhana and music composer Palash Muchhal celebrated their 5 years of togetherness ❤ pic.twitter.com/vQBncpBrMQ
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) July 8, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सेमीफाइनल में 22 साल की बैटर बनी टीम इंडिया का ‘काल’, 77 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक
कौन हैं पलाश मुच्छल?
पलाश मुच्छल 30 साल के म्यूजिक कंपोजर हैं और वो फिल्में भी बनाते हैं. पलाश की बहन पलक मुच्छल बॉलीवुड सिंगर हैं और वो कई सारी फिल्मों में अपनी गायकी का जलवा बिखेर चुकी हैं. पलाश ने 40 से ज्यादा म्यूजिक वीडियो में अपना योगदान दिया है. उन्होंने टी-सीरीज, जी म्यूजिक कंपनी और पल म्यूजिक के लिए काम किया है.
वो रिक्शा नाम की वेब सीरीज और अर्ध फिल्म को डायरेक्ट भी कर चुके हैं, जिसमें राजपाल यादव और रुबीना दिलैक लीड रोल में थे. दूसरी ओर स्मृति मंधाना वुमेंस प्रीमियर लीग इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम ने ऑक्शन में 3.40 करोड़ में खरीदा था.
ये भी पढ़ें:- MI ने कर दिया IPL 2026 के लिए ‘रिटेंशन’ का ऐलान, Rohit Sharma के भविष्य पर सामने आया प्लान?










