---विज्ञापन---

क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दी चेतावनी, बताई परेशानी की असली वजह

Uthappa On Bumrah’s Workload: इस बात में कोई शक नहीं कि जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए सबसे अहम गेंदबाज हैं, लेकिन उनका वर्कलोड और बॉलिंग एक्शन परेशानी की वजह बन सकता है, जिसे मैनेज करने को लेकर उथप्पा ने सलाह दी है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Dec 19, 2025 16:56
Jasprit Bumrah

Uthappa On Bumrah’s Workload: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बैटर और टी-20 वर्ल्ड चैंपियन रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि इंजरी से अक्सर परेशान रहने वाले जसप्रीत बुमराह के वर्कलोक को मैनेज करना बेहद जरूरी है क्योंकि उनकी बॉलिंग खास बॉलिंग एक्शन काफी डिमांडिंग है. उन्होंने जियो-हॉट स्टार के प्रोग्राम क्रिकेट लाइव पर कहा कि इस गेम में फास्ट बॉलिंग सबसे मुश्किल स्किल है.

वर्ल्ड कप को लेकर उम्मीदें

उथप्पा ने कहा, ‘वो एक बेहतरीन मैच-विनर हैं, और उसके वर्कलोड को मैनेज करना बहुत जरूरी है. तेज गेंदबाजी शायद इस खेल में सबसे मुश्किल स्किल है, और बुमराह इसे हाई पेस से और मुश्किल एक्शन के साथ करते हैं. आप उसे बचाना चाहते हैं, लेकिन साथ ही आप ये भी चाहते हैं कि वो काफी क्रिकेट खेलें. हमने उसकी शानदार परफॉर्मेंस की झलक देखी है, और उम्मीद है कि वो वर्ल्ड कप से पहले अगले कुछ मैचों में कंसिस्टेंसी बनाए रखेंगे’

---विज्ञापन---

वनडे के लिए मिला आराम

जसप्रीत बुमराह को वनडे मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया टूर और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैचेज से आराम दिया गया था. हालांकि इस तेज गेंदबाज ने दोनों ही देशों के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली थी. प्रोटियाज टीम के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. इन्हें 5वां और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 दिसंबर की शाम को खेलना है.

यह भी पढ़ें- Year Ender 2025: कोई बनी नेशनल क्रश तो किसी ने दिलों पर गिराई बिजलियां, जानिए साल की 10 सबसे हसीन वुमेन क्रिकेटर्स की लिस्ट

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका की तारीफ

उथप्पा ने आगे कहा, “साउथ अफ्रीका ने बहुत कॉम्पिटिटिव क्रिकेट खेला है, लेकिन टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में उनका प्रदर्शन थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहा है. फिर भी, ये बहुत एंटरटेनिंग रहा है. मुझे लगा कि उन्होंने बहुत अच्छी बॉलिंग की, जबकि उनकी बैटिंग थोड़ी इनकंसिस्टेंट रही है.’ चौथा मैच रद्द होने के बाद, साउथ अफ्रीका को सीरीज बराबर करने के लिए आखिरी मैच जीतना होगा. वहीं, भारत अहमदाबाद में इस मैच को जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम करना चाहेगा.

अहमदाबाद में फाइनल फाइट

उन्होंने आगे कहा, ‘अहमदाबाद में एक दिलचस्प मुकाबला होने वाला है क्योंकि वो सीरीज बराबर करना चाहेंगे. कुल मिलाकर, उनका ये टूर बहुत अच्छा रहा है. उन्होंने टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से दबदबा बनाया और व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में भी कॉम्पिटिटिव रहे. भारत ने जोरदार वापसी की, लेकिन साउथ अफ्रीका अगला मैच जीतकर सिर ऊंचा करके घर लौटना चाहेगा.’

First published on: Dec 19, 2025 04:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.